बेड पर सोनाक्षी, सामने खड़ा शेर, बीच में बस शीशे की दीवार, हैरान कर देगा वीडियो

30 DEC 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पति जहीर इकबाल संग वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. सोनाक्षी वेकेशन से लगातार फोटोज-वीडियो फैंस संग भी साझा कर रही हैं. 

शेरों के बीच सोनाक्षी की सुबह

सोनाक्षी और जहीर इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं. कपल वहां एक ग्लास हाउस में ठहरा है, जो जंगल में बना है. यहां रूम के चारों तरफ वाइल्ड एनिमल्स जैसे शेर, चीता, जिराफ घूमते-फिरते रहते हैं.

सोनाक्षी ने अब इंस्टा स्टोरी पर अपनी मॉर्निंग का एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर कई लोगों के होश उड़ गए हैं. 

वीडियो में देख सकते हैं कि सोनाक्षी और जहीर बेड पर बैठे हैं और शीशे से बने रूम के बाहर शेर खड़ा है, जो सुबह 6 बजे दहाड़ लगाकर कपल को उठा रहा है. 

सोनाक्षी बेड पर बैठी शेर का वीडियो बनाती दिखाई दीं. उन्होंने वीडियो शेयर करके कैप्शन में लिखा- आज की अलार्म घड़ी. 

शेर की दहाड़ से उठने के बाद सोनाक्षी और जहीर की मॉर्निंग तो हैप्पनिंग हो ही गई है. साथ ही ये अद्भुत नजारा देखने वालों का भी दिन बन गया है, क्योंकि शायद ही पहले किसी ने ऐसा मंजर देखा होगा. 

एक दूसरे फोटो में जहीर और सोनाक्षी रूम में चिल करते दिखाई दिए और रूम के बाहर दो शेर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं. 

सोनाक्षी-जहीर और शेरों के बीच सिर्फ शीशे की दीवार है. देखने मे ये नजारा जितना कमाल का है उतना ही रोंगटे खड़े करने वाला भी है.

वाइल्ड एनिमल्स के साथ सोनाक्षी-जहीर के एडवेंचरस वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिन्हें फैंस बार-बार देखने पर मजबूर हो गए हैं. 

बता दें कि शादी के बाद सोनाक्षी-जहीर ज्यादातर वेकेशन पर ही नजर आते हैं. दोनों अपनी मैरिड लाइफ को खूब एन्जॉय कर रहे हैं.