'52 की हूं मैं...' तारीफ सुन भड़कीं लीजा रे, बोलीं- डराता है आफरीन आफरीन गाना...

28 AUG

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा रे को नुसरत फतेह अली खान के गाने आफरीन आफरीन से पहचान मिली थी. उन्हें आज भी इस गाने से जाना जाता है. ये सुपरहिट हुआ था. 

लीजा हुईं नाराज

लेकिन लीजा इससे काफी नाराज होती हैं. उन्हें नहीं पसंद कि कोई इस गाने से उन्हें याद करे. उनका कहना है कि ये उन्हें डराता है. 

लीजा बोलीं- मैं हाल ही में एक फैशन शो के दौरान "आफरीन आफरीन" गाने पर वॉक कर रही थी. ये एक ऐसा गाना है, जिसके साथ मेरा एक मुश्किल रिश्ता है.

क्योंकि इसने, एक तरह से उस समय मेरे करियर को ऊपर उठाया था, जब मेरे पास कुछ नहीं था. लेकिन ये एक ऐसा गाना है, जिसका वीडियो फिल्माए जाने के 25-26 साल बाद भी, एक तरह से मुझे डराता है. 

जोधपुर की रेत पर चलने वाली उस यंग लड़की से लेकर आज मैं जो हूं, मैं बहुत आगे निकल गई हूं. मुझे लगता है कि मैंने बहुत कुछ हासिल किया है. 

मेरे पीछे काम और जीवन का पूरा अनुभव है. इसलिए, जब कोई मुझे लगातार सिर्फ "आफरीन आफरीन" के नाम से पहचानता है, और मैं समझती हूं कि ऐसा क्यों होता है. 

तो मुझे थोड़ी चिढ़ होती है क्योंकि मैं इस बात को लेकर परेशान हो जाती हूं कि मैं उस समय कौन थी. मैं चाहती हूं कि लोग मुझे आज जो हूं, उससे पहचान सकें. 

लीजा ने नाराजगी जताते हुए कहा- मैं 52 साल की एक महिला हूं, जो अपने आप में और अपने शरीर और त्वचा में बहुत ज्यादा सुरक्षित है. 

लीजा ने आफरीन आफरीन गाने के बाद कसूर और वॉटर जैसी फिल्मों में काम किया है. लीजा कैंसर से भी जिंदगी की जंग लड़ चुकी हैं.