हॉलीवुड सिंगर लिजो इन दिनों टूर पर हैं. यूं तो दुनियाभर में उनके कई फैंस हैं, लेकिन फिर भी अपने मोटापे का मजाक उड़ते वो रोज देखती हैं. अब लिजो ने ट्रोल्स को करार जवाब दिया है.
सिंगर का ट्रोल्स को करारा जवाब
35 साल की लिजो ने बताया कि उन्हें रोज बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता है. अपने वजन के चलते वो साइबर बुलिंग का शिकार हुई हैं.
लिजो ने ट्वीट कर हेटर्स को जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, 'सोशल मीडिया पर प्यार, नफरत पर भारी नहीं पड़ता. सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं मोटी हूं?'
उन्होंने आगे लिखा, 'तुम लोगों को नहीं पता कि मैं सबको छोड़कर, क्विट करके अपने बॉयफ्रेंड संग फार्म लाइफ और अपने पैसे एन्जॉय करने के कितना करीब हूं.'
लिजो ने ये भी कहा कि ना तो वो मोटी होने की कोशिश कर रही हैं और ना ही पतले होने की. वो कहती हैं, 'मैं बस हेल्दी रहने और जीने की कोशिश कर रही हूं.'
35 साल की लिजो ने कहा, 'मेरे हेल्दी खाना खाने और वर्कआउट करने के बावजूद मेरी बॉडी ऐसी ही दिखती है.'
बहुत से हेटर्स ने कहा था कि 'मोटे होने' लिजो का ब्रांड है. इसके जवाब में सिंगर ने कहा कि वो बस अच्छा म्यूजिक बनाना चाहती हैं.
ट्वीट करने के बाद लिजो ने अपने अकाउंट को प्राइवेट कर लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ सेल्फी शेयर की थीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आज मैं सबसे नफरत करती हूं.'
बॉडी शेमिंग को लेकर लिजो ने अपने कॉन्सर्ट में भी बात की. उन्होंने कहा कि मैं कभी इस बारे में बात करना बंद नहीं करूंगी कि लोग मोटे लोगों की जिंदगी कितनी मुश्किल बना देते हैं.