3 JUNE 2024
Credit: Instagram
4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का नतीजा आएगा. इस बार पुरानों के साथ कई नए स्टार्स भी चुनावी मैदान में उतरे हैं.
ये देखना तो दिलचस्प होगा कि जनता किसकी नैया पार लगाती है. लेकिन उससे पहले आपको बताते हैं कि कौन से स्टार कि किस्मत कहां से चमकेगी.
हेमा मालिनी लगातार तीसरे साल मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. एक्ट्रेस लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई हैं.
मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट अपनी पारी खेल रहे हैं. वो साल 2014 से इस सीट से कंटेस्ट कर रहे हैं.
कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट के लिए चुना गया है. 24 मार्च को उन्हें भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दी गई थी.
रामायण शो फेम अरुण गोविल मेरठ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने भी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी जॉइन की है.
भोजपुरी एक्टर रवि किशन भी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी के इलेक्टेड मेंबर हैं. वो गोरखपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
भोजपुरी सिनेमा के निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव आजमगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. एक्टर 2019 में भी कंटेस्ट कर चुके हैं.
पॉवर स्टार पवन सिंह भी इस बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. वो काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीए चुनाव लड़ रहे हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. वो ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ हैं.
मलयालम फिल्म स्टार सुरेश गोपी केरल के त्रिस्सूर से चुनावी क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वो बीजेपी के सदस्य हैं.