20 May 2024
Credit: Yogen Shah\ Social Media
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए आज 20 मई को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है.
महाराष्ट्र में भी आज वोटिंग हो रही है. सुबह से ही कई बड़ी बॉलीवुड हस्तियां मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपना वोट डाल रहे हैं.
बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार भी मतदान केंद्र पर वोट डालते नजर आए. वोट डालने के बाद अक्षय ने लोगों से भी वोट देने की अपील की.
ANI संग बातचीत में अक्षय ने कहा- यही कहना चाहूंगा कि मेरा भारत विकसित रहे, मजबूत रहे. उसी को ध्यान में रखते हुए मैंने वोट किया है. मैं चाहता हूं कि पूरा हिंदुस्तान इसी को ध्यान में रखते हुए वोट करे.
अक्षय से पूछा गया कि सेलिब्रिटी होकर उन्होंने लाइन में लगकर मतदान किया? इसपर उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया- तो क्या करूं, लाइन तोड़कर निकल जाऊं?
अक्षय ने ये भी कहा कि दोबारा सिटीजनशिप मिलने के बाद मतदान करने पर वो बहुत ज्यादा खुश हैं.
बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन जाह्नवी कपूर ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. इस दौरान एक्ट्रेस पिंक अनारकली सूट में नजर आईं. (Video: Hesha Chimah)
एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर भी अपनी बहन जोया अख्तर और मां के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने पैप्स को कई पोज भी दिए.
वोट डालने के बाद फरहान ने न्यूज एजेंसी संग बातचीत में कहा- मेरा वोट गुड गवर्नेंस को है. ऐसी सरकार जो लोगों के लिए काम करे. हमारे शहर को बेहतर बना सके. उन्होंने लोगों से भी वोट डालने की अपील की. (Video: Sana Farzeen)
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव भी मतदान केंद्र पर दिखाई दिए. वोट डालकर उन्होंने पैप्स को कई पोज भी दिए.
सुनील शेट्टी ने भी वोट डाल दिया है. मतदान केंद्र से एक्टर की तस्वीर वायरल हो रही है.
फिल्ममेकर बोनी कपूर अपनी लाडली बेटी खुशी कपूर के साथ वोट डालने पहुंचे. इस दौरान कैजुअल लुक में खुशी स्टनिंग लगीं.