28 FEB 2025
Credit: Instagram
वेब सीरीज आश्रम से बॉबी देओल ने अपने करियर की दूसरी पारी शुरू की थी. यही वजह है कि इसे वो अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट मानते हैं.
इस सीरीज से बॉबी देओल, लॉर्ड बॉबी के नाम से फेमस हुए थे. बॉबी ने कहा कि प्यार से उन्हें कुछ भी पुकारा जाए उन्हें अच्छा ही लगता है.
आश्रम की सक्सेस पर एक इंटरव्यू में बॉबी ने कहा, ओटीटी ने मेरी जिंदगी बदल दी है. आश्रम के बाद करियर में काफी बदलाव आया. इसका क्रेडिट प्रकाश झा सर को जाता है.
जब मैंने आश्रम साइन की थी तो माता-पिता को नहीं बताया था. मुझे लगा कि वो कहेंगे कि ये बोल्ड सब्जेक्ट है, मत करो. पर मैं कुछ अलग करना चाह रहा था.
जब बाबा के रोल में दर्शकों का प्यार मिला तो लगा कि दिल से लिया गया फैसला सही था.
एक दिन मां ने कहा कि दिल्ली की उनकी सहेलियां मेरा काम देखकर इतनी खुश हैं कि मिलना चाह रही हैं. हर एक्टर इस तरह के फीडबैक का इंतजार करता है.'
बॉबी फिल्मों में अपने कमबैक का क्रेडिट सलमान खान को देते हैं. सलमान के कहने पर ही बॉबी ने साल 2018 में फिल्म रेस 3 से बॉलीवुड में एक लंबे ब्रेक के बाद कमबैक किया था.
साल 2023 में एनिमल फिल्म में एक खूंखार गुंगे शख्स, अबरार की भूमिका से बॉबी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
आश्रम सीजन 3 पार्ट 2, 27 फरवरी से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगा. इस सीरीज का दर्शकों में एक अलग क्रेज है. इस सीरीज के लिए बॉबी को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भी मिल चुका है.