27 June 2024
Credit: Social Media
बिग बॉस ओटीटी इस बार कुछ खास दर्शकों को एंटरटेन नहीं कर पा रहा है. एक्टर्स से ज्यादा सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर्स इस बार शो का हिस्सा बने हैं.
शो में साई केतन राव और लवकेश कटारिया के बीच काफी तूतू-मैंमैं होती नजर आ रही है. दोनों के बीच बन नहीं रही है. हाल ही में एक राशन वाले टास्क में भी ये चीज देखी गई.
सभी कंटेस्टेंट्स को 1-16 तक पॉपुलैरिटी और शो में इन्वॉल्वमेंट के बेसिस पर नंबर देने थे, जिसके बाद उन्हें राशन मिल जाता. पर जब साई ने लवकेश का नाम 16 नंबर के लिए लिया तो वो चिढ़ गए.
लवकेश ने छूटते ही साई से कहा- ये उस चौड़ में घूमता है कि मैंने बना लिया है शरीर. मगर इसने जैसे शरीर बनाया है वैसे कई आगे-पीछे घूमते हैं हमारे और उन्हें कुत्ता नहीं पूछता. तेरे जैसे हमारे यहां काम की भीख मांगते है हमसे.
साई ने तो इस बात को इग्नोर कर दिया और बोला कि तू सुन मेरी. बकवास मत कर. लवकेश के बाद एल्विश ने भी साई को लताड़ा है.
एक वीडियो में एल्विश कह रहे हैं कि मैंने लवकेश और साई की क्लिप ट्विटर पर देखी और कहा कि इस छोरे की इतनी मजाल कैसे हो गई.
"भाई कटारिया ने तो उस हिसाब से रिस्पॉन्ड नहीं किया, लेकिन इतना बता सकते हैं कि बिग बॉस के बाहर भी जिंदगी है साई केतन राव भाई."
"हमारे भाई से थोड़ा प्यार से पेश आना. ये अंदर की बात हो गई, बाहर मत करना ये चीजें." एल्विश ने खुलेआम साई केतन राव को धमकी दी है.