BB: एल्विश के नाम पर एंट्री, 'कॉपी' कर लगाया तड़का, दोस्त के सहारे जीतेंगे लवकेश?

30 July 2024

Credit: Social Media

यूट्यूबर लवकेश कटारिया बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले वीक में पहुंच चुके हैं. शो जीतने के लिए लवकेश पूरी जान लगा रहे हैं. 

लवकेश जीत पाएंगे बिग बॉस?

लेकिन सवाल ये है कि क्या दोस्त एल्विश यादव के फैंडम के भरोसे लवकेश कटारिया बिग बॉस की ट्रॉफी जीत पाएंगे? 

लवकेश की जर्नी की बात करें तो उन्हें शो में दोस्त एल्विश यादव के नाम पर एंट्री मिली है. उनकी खुद की कोई खास पहचान नहीं थी.  

पहले दिन से लवकेश गेम में सिर्फ एल्विश को ही कॉपी-पेस्ट करते दिखे हैं. चाल-ढाल, डायलॉग से लेकर बोलने के अंदाज तक लवकेश सिर्फ एल्विश की परछाई बन गेम खेलते नजर आए. 

शुरुआत में 'एल्विश का 2.0' वर्जन बनकर लवकेश ने काफी बोर किया, लेकिन फिर सना, विशाल और शिवानी संग उनकी दोस्ती ने उनके गेम को थोड़ा बेहतर बनाया.

लवकेश भले ही शो में दोस्त एल्विश को कॉपी पेस्ट कर रहे थे, लेकिन फिर भी उनकी तरह छाप नहीं छोड़ पाए. लवकेश का नाम अभी भी एल्विश के दोस्त के तौर पर ही लिया जाता है. 

लेकिन एवरेज गेम के बावजूद भी वोटिंग में लवकेश आगे चल रहे हैं. उन्हें दोस्त एल्विश और उनकी आर्मी जमकर सपोर्ट कर रही है.

वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से लवकेश टॉप 2 या 3 में आ सकते हैं. विनर बनने की रेस में उन्हें सना मकबूल और रणवीर शौरी टक्कर दे सकते हैं. 

रणवीर वोटिंग में तो पीछे हैं, लेकिन उन्हें मेकर्स की तरफ से फुल सपोर्ट मिल रहा है. अब इन तीनों में कौन बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब जीतेगा ये देखने वाली बात होगी.