एल्विश की Copy-Paste बनकर खेल रहे लवकेश, डायलॉग से चाल-ढाल तक नकली, मिलेगी पहचान?

25 June 2024

Credit: Social Media

आपने कभी न कभी एक जैसे दिखने वाले दो लोग जरूर देखे होंगे, लेकिन क्या कभी एक जैसी आवाज, एक जैसी चाल-ढाल, एक जैसी बातें और स्टाइल-एटीट्यूड वाले दो लोग देखे हैं?

लवकेश का नहीं कोई गेम

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 में हमें बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का कॉपी-पेस्ट वर्जन देखने को मिल रहा है. 

हम बात कर रहे हैं लवकेश कटारिया की, जो इस साल बीबी ओटीटी में आए तो अपनी पहचान बनाने हैं, लेकिन पहले दिन से वो सिर्फ दोस्त एल्विश को ही कॉपी कर रहे हैं. 

चाल-ढाल, बोलने के अंदाज, स्टाइल-एटीट्यूड हर चीज में लवकेश कटारिया एल्विश का कॉपी वर्जन लग रहे हैं. कटारिया की आवाज तक बिल्कुल एल्विश जैसी है.

अब सवाल ये है कि क्या एल्विश यादव को कॉपी करके लवकेश कटारिया अपनी पहचान बना पाएंगे? 

फैंस तो उनकी पर्सनैलिटी देखना चाहते हैं, लेकिन वो सिर्फ एल्विश का 2.0 वर्जन ही लग रहे हैं.

शो में लवकेश कटारिया कई बार वही सेम किससे सुनाते नजर आ रहे हैं, जो एल्विश ने पिछले साल सुनाए थे. 

गेम की बात करें तो लवकेश शो में सिवाए लोगों का मजाक उड़ाने के कुछ नहीं कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.

अब देखना दिलचस्प होगा कि वो दोस्त एल्विश यादव की तरह गेम में अपना सिक्का जमा पाते हैं या नहीं. वैसे आपको क्या लगता है?