'दो बीवियों वाले पति', बिग बॉस में अरमान की दो शादियों पर बवाल, यूट्यूबर्स के बीच छिड़ी जंग!

20 July 2024

Credit: Social Media

बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अरमान मलिक की दो शादियां लगातार चर्चा में हैं. अरमान की पहली पत्नी पायल भले ही शो से बाहर हो गई हैं, लेकिन दो शादियों पर यूट्यूबर को खूब ट्रोल किया जा रहा है.

अरमान-लवकेश के बीच जंग

सोशल मीडिया के बाद अब बिग बॉस के घर के अंदर भी अरमान मलिक को दो शादियां करने पर ताने सुनने को मिल रहे हैं. 

दरअसल, बीते एपिसोड में बिग बॉस ने लवकेश कटारिया, अरमान-कृतिका और शिवानी को व्लॉग बनाने का टास्क दिया था.

टास्क के दौरान अरमान ने लव कटारिया से कहा कि विशाल के बिना उनकी खुद की कोई पहचान नहीं है. दोनों जोड़ी बन चुके हैं. 

अरमान ने लवकेश से कहा- सोशल मीडिया पर तुम्हें सर्च करने के लिए विशाल-कटारिया डालना होगा. तब तुम मिलोगे. 

इसपर लवकेश भी चुप नहीं रहे. उन्होंने अरमान को जवाब देते हुए कहा- तुम्हारी पहचान क्या है दो बीवियों वाले पति. ये सुनकर अरमान भी एक पल के लिए हक्के-बक्के रह गए. 

लेकिन उन्होंने अपना टास्क जारी रखा और लवकेश कटारिया को खूब रोस्ट किया. अरमान ने सना मकबूल को भी नागिन कहकर ट्रोल किया. 

बिग बॉस का घर अब दो टीमों में बंट चुका है. दोनों ग्रुप्स में जुबानी जंग जारी है.