ब‍िग बॉस: अरमान के थप्पड़ से कोहराम, असली वजह है लवकेश कटारिया, मेकर्स भी भूले ये पॉइंट

8 July 2024

Credit:  Social Media

बिग बॉस ओटीटी 3 में इन दिनों थप्पड़ कांड पर कोहराम मचा हुआ है. यूट्यूबर अरमान मलिक ने विशाल पांडे के थप्पड़ जड़कर नई कंट्रोवर्सी क्रिएट कर दी है.

लवकेश की वजह से विशाल को पड़ा थप्पड़?

दरअसल, हाल ही में विशाल अपने दोस्त लव कटारिया से कृतिका की तारीफ करते दिखे थे. उन्होंने कहा था- भाभी अच्छी लगती हैं.

वीकेंड का वार में जब पायल मलिक ने सबके सामने ये बात रखी, तो अरमान गुस्से में विशाल संग हाथापाई पर उतर आए. इस पूरे मुद्दे को लेकर विशाल और अरमान चर्चा में बने हुए हैं. 

लेकिन विवाद के बीच मेकर्स ये भूल गए कि अरमान और विशाल के बीच हाथापाई की नौबत पायल के खुलासे की वजह से नहीं, बल्कि विशाल के ही करीबी दोस्त लवकेश कटारिया की वजह से आई.

जी हां, लवकेश को पता था कि विशाल ने गलत इंटेंशन से नहीं कहा, लेकिन फिर भी पूरे टाइम वो विशाल पर ही उंगली उठाते दिखे.

लवकेश ने अनिल और सभी घरवालों से यही कहा कि विशाल की गलती है. जब बिग बॉस ने कंफेशन रूम में बुलाकर पूछा तभी भी लवकेश अपने दोस्त विशाल को ही गलत बताते दिखे. 

इतना ही नहीं, लवकेश ने अरमान को विशाल के खिलाफ भड़काते हुए कहा कि अगर उनकी जगह वो होते तो रैपटे बजा देते. 

लवकेश संग बातचीत के बाद अरमान ने सीधा विशाल को थप्पड़ जड़ दिया. सोशल मीडिया पर कई लोग लवकेश कटारिया को अपने ही दोस्त संग धोखेबाजी करने पर ट्रोल कर रहे हैं. 

घर में हुए थप्पड़ कांड पर मचे बवाल पर शो के मेकर्स भी ये भूल गए कि विशाल और अरमान के बीच छिड़ी आग को चिंगारी देने वाले लवकेश कटारिया ही हैं. 

लेकिन जनता सब जानती है. यही वजह है कि लवकेश हेटर्स के निशाने पर आ गए हैं. एक यूजर ने लिखा- अरमान ने जो विशाल को थप्पड़ मारा है उसका क्रेडिट लवकेश को ही जाता है.

दूसरे ने लिखा- लवकेश से ये उम्मीद नहीं थी. भाईचारा ऐसा नहीं होता.

वहीं, जब विशाल रो रहे थे, तब भी लवकेश ने उन्हें नहीं संभाला, बल्कि साई केतन ही लवकेश को पूरा टाइम संभालते दिखे. ऐसे में लवकेश पर लोगों का गुस्सा फूटना कोई हैरानी की बात नहीं है.