9 JULY 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा की आज वेडिंग एनिवर्सरी है. शत्रुघ्न सिन्हा ने 44 साल पहले 9 जुलाई को पूनम सिन्हा से शादी रचाई थी.
44वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने एक फैमिली फोटो शेयर करके अपने पेरेंट्स को विश किया है. लेकिन उन्होंने फैमिली फोटो से बहन सोनाक्षी को हटा दिया है.
लव की पोस्ट में उनके पापा शत्रुघ्न, मां पूनम और भाई कुश सिन्हा ही नजर आ रहे हैं. लव की फैमिली पोस्ट से उनकी बहन सोनाक्षी गायब हैं.
लव सिन्हा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- मेरे शानदार पैरेंट्स को हैप्पी एनिवर्सरी. हम खुशकिस्मत हैं कि आप हमारे पैरेंट्स हो.
हमने आप दोनों के साथ जितने भी मोमेंट्स शेयर किए हैं उसके लिए भी हम खुद को ग्रेटफुल मानते हैं.
मम्मी-पापा के लिए लव सिन्हा की खूबसूरत पोस्ट फैंस का दिल जीत रही है, लेकिन फैमिली फोटो से उनकी बहन सोनाक्षी को मिसिंग देखकर फैंस हैरान हो गए हैं.
लव की पोस्ट के बाद फैंस का मानना है कि वो जहीर संग एक्ट्रेस की शादी से अबतक नाराज हैं.
बता दें कि लव सिन्हा अपनी इकलौती बहन सोनाक्षी की शादी में भी शामिल नहीं हुए थे. शादी के बाद उन्होंने कई क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए थे.
उनका कहना था कि वो कुछ लोगों से ताल्लुक नहीं रखना चाहते इसलिए बहन की शादी में नहीं गए थे. उन्होंने अपनी पोस्ट में जहीर इकबाल के पिता का नाम लिया था, लेकिन बाद में पोस्ट डिलीट कर दी थी.
इसके बाद अब बहन को फैमिली फोटो से बाहर करके लव सिन्हा ने इतना तो साफ कर दिया है वो अभी भी सोनाक्षी से नाराज हैं. उनकी नाराजगी कबतक रहती है ये देखने वाली बात होगी.