सोनाक्षी के ससुर से अनबन! बहन की शादी में नहीं गए लव, बोले- कुछ लोगों से नहीं जुडूंगा

2 July 2024

Credit: Instagram

23 जून को सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लव ऑफ लाइफ जहीर इकबाल से शादी की थी. लेकिन उनके भाई लव सिन्हा गायब दिखे.

लव क्यों शादी में शामिल नहीं हुए

इकलौती बहन की शादी में भाई लव की गैरमौजूदगी पर सबने सवाल किए. अब एक्टर ने खुलासा किया है कि शादी में न आना उनका फैसला था.

लव का मानना है वो सोनाक्षी की शादी में इसलिए नहीं गए क्योंकि कुछ लोगों से वो किसी भी कीमत पर जुड़ना नहीं चाहते.

X पर लव ने जहीर इकबाल के पिता का भी जिक्र किया है. उन्होंने लिखा- हमारे फैमिली बिजनेस पर कई मनगढ़ंत स्टोरी बनाई गईं, लेकिन किसी ने ग्रे एरिया पर ध्यान नहीं दिया.

जैसे दूल्हे के पिता की एक राजनेता से नजदीकी, जिसकी ED पूछताछ ''वॉशिंग मशीन'' में गायब हो गई थी. ना ही दूल्हे के पिता के दुबई में रहने की भनक थी.

दूसरे ट्वीट में लव लिखते हैं- मेरे शादी में शामिल न होने की वजहें क्लियर हैं. मैं कुछ लोगों से नहीं जुडूंगा चाहे कुछ भी हो जाए.

लव ने अपनी पोस्ट में मीडिया के एक मेंबर की सही रिसर्च पर खुशी जताई. जिसने पीआर टीम की तरह क्रिएटिव स्टोरीज नहीं बनाई.

लव के पोस्ट से इशारा मिलता है कि उनके सोनाक्षी के सुसरालवालों संग रिश्ते ठीक नहीं हैं. खासकर जहीर के पिता इकबाल रतनसी से.

जहीर के पिता इकबाल रतनसी पेशे से बिजनेसमैन हैं. वो ज्वैलरी का बिजनेस चलाते हैं. उनके दूसरे कारोबार भी हैं. रियल एस्टेट सेक्टर में भी उनका दबदबा है.

वो सलमान खान के करीबी हैं. दोनों की पुरानी दोस्ती है. जब सलमान स्ट्रगल फेज में थे, तब इकबाल ने भाईजान की जरूरत पड़ने पर मदद की थी.