luv sinha 1

'1-2 दिन दीजिए मुझे, बता दूंगा वजह', सोनाक्षी की शादी में नहीं आने पर बोले भाई लव

AT SVG latest 1

24 June 2024

Credit: Instagram

sonakshi zaheer 6

सोनाक्षी सिन्हा की शादी का जबरदस्त हाईप रहा. इस शादी से क्या उनका परिवार नाराज था? शुरुआत में ये सबसे बड़ा सवाल बना.

लव सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी

zaheer sonakshi 16

फिर शादी के चंद दिनों पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने रिएक्ट कर कहा कि अनबन की खबरें झूठी हैं. बेटी की पसंद उन्हें कबूल है. वो शादी जरूर अटेंड करेंगे.

sonakshi sinha 1

23 जून को सोनाक्षी की शादी भी हो गई. पूनम-शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी और दामाद को आशीर्वाद दिया. लेकिन भाई लव-कुश ने फंक्शन से दूरी बनाकर रखी.

luv sinha 2

शादी की किसी भी तस्वीर और वीडियो में सोनाक्षी के भाई लव नहीं दिखे. कुश ने शादी अटेंड की थी, लेकिन रिसेप्शन नहीं. उन्होंने शादी में आकर भी कोई रस्म नहीं निभाई.

luv sinha 3

सोनाक्षी के सिर पर फूलों की चादर भी लव-कुश ने नहीं पकड़ी. एक्टर साकिब सलीम ये चादर पकड़े नजर आए. इस दौरान सोनाक्षी इमोशनल दिखीं.

shatrughan sinha 4

अब हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि सोनाक्षी के पेरेंट्स ने शादी अटेंड की, वो नेचुरली काफी खुश थे.

luv sinha 5

रिपोर्ट में लव सिन्हा का पहला रिएक्शन भी बताया गया है. उन्होंने बहन की शादी स्किप करने का जवाब देने के लिए वक्त मांगा है.

luv sinha 4

वो कहते हैं- प्लीज मुझे 1-2 दिन का समय दें. मैं आपके सवाल का जवाब तब दूंगा जब मुझे लगेगा मैं दे पाऊंगा. सवाल पूछने के लिए शुक्रिया.

luv sinha 6

अब फैंस को इंतजार है लव के सच रिवील करने का. आखिर ऐसी क्या वजह थी कि वो इकलौती बहन की शादी से गायब रहे.

shatrughan sinha with family sixteen nine

लव पेशे से एक्टर और राजनेता हैं. उन्होंने फिल्म 'सदियां', 'पलटन' और 'गदर 2' में काम किया है. उनका फिल्मी करियर फ्लॉप रहा है.