24 June 2024
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा की शादी का जबरदस्त हाईप रहा. इस शादी से क्या उनका परिवार नाराज था? शुरुआत में ये सबसे बड़ा सवाल बना.
फिर शादी के चंद दिनों पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने रिएक्ट कर कहा कि अनबन की खबरें झूठी हैं. बेटी की पसंद उन्हें कबूल है. वो शादी जरूर अटेंड करेंगे.
23 जून को सोनाक्षी की शादी भी हो गई. पूनम-शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी और दामाद को आशीर्वाद दिया. लेकिन भाई लव-कुश ने फंक्शन से दूरी बनाकर रखी.
शादी की किसी भी तस्वीर और वीडियो में सोनाक्षी के भाई लव नहीं दिखे. कुश ने शादी अटेंड की थी, लेकिन रिसेप्शन नहीं. उन्होंने शादी में आकर भी कोई रस्म नहीं निभाई.
सोनाक्षी के सिर पर फूलों की चादर भी लव-कुश ने नहीं पकड़ी. एक्टर साकिब सलीम ये चादर पकड़े नजर आए. इस दौरान सोनाक्षी इमोशनल दिखीं.
अब हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि सोनाक्षी के पेरेंट्स ने शादी अटेंड की, वो नेचुरली काफी खुश थे.
रिपोर्ट में लव सिन्हा का पहला रिएक्शन भी बताया गया है. उन्होंने बहन की शादी स्किप करने का जवाब देने के लिए वक्त मांगा है.
वो कहते हैं- प्लीज मुझे 1-2 दिन का समय दें. मैं आपके सवाल का जवाब तब दूंगा जब मुझे लगेगा मैं दे पाऊंगा. सवाल पूछने के लिए शुक्रिया.
अब फैंस को इंतजार है लव के सच रिवील करने का. आखिर ऐसी क्या वजह थी कि वो इकलौती बहन की शादी से गायब रहे.
लव पेशे से एक्टर और राजनेता हैं. उन्होंने फिल्म 'सदियां', 'पलटन' और 'गदर 2' में काम किया है. उनका फिल्मी करियर फ्लॉप रहा है.