इकलौती बहन सोनाक्षी की शादी से क्यों दूर रहे दोनों भाई? जमकर हो रही चर्चा, लव ने तोड़ी चुप्पी

24 JUNE

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा की शादी में परिवार की नाराजगी चर्चा का सबसे बड़ा टॉपिक बना. दोनों भाई बहन की शादी से गायब भी दिखे.

लव ने किया रिएक्ट

खबर आई कि लव सिन्हा ने जानबूझकर ये दूरी बनाई थी और वो जल्द ही इसका खुलासा भी करेंगे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. 

इन सभी चर्चाओं से लव सिन्हा भी परेशान दिखे, उन्होंने एक पोस्ट कर रिएक्ट किया और अपनी चुप्पी तोड़ी है. 

लव ने सोर्स के मुताबिक बताई खबर को फॉर्वर्ड करते हुए लिखा- इन्हें बेहतर सोर्स की जरूरत है. 

बता दें, हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया था कि सोनाक्षी के पेरेंट्स ने शादी अटेंड की, वो नेचुरली काफी खुश थे.

लेकिन रिपोर्ट में लव सिन्हा का पहला रिएक्शन भी बताया गया था जहां उन्होंने बहन की शादी स्किप करने का जवाब देने के लिए वक्त मांगा.

रिपोर्ट में कहा गया- प्लीज मुझे 1-2 दिन का समय दें. मैं आपके सवाल का जवाब तब दूंगा जब मुझे लगेगा मैं दे पाऊंगा. सवाल पूछने के लिए शुक्रिया.

अब यूजर्स लव का नया पोस्ट देखकर हैरान हैं कि आखिर क्या वजह है कि लव-कुश बहन की शादी में नहीं गए और ऐसा पोस्ट कर रहे हैं.

बता दें, सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को सिविल मैरिज की, जहां शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा उन्हें आशीर्वाद देते दिखे.