6 Mar 2024
Credit: Instagram
1 मार्च को नेटफ्लिक्स की नई सीरीज 'मामला लीगल है' रिलीज हुई, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. सीरीज रवि किशन, नैला ग्रेवाल, यशपाल शर्मा, निधि बिष्ट और अनंत जोशी जैसे स्टार्स से सजी हुई है.
सीरीज में रवि किशन चतुर-चालाक वकील वीडी त्यागी का रोल निभाकर फैंस पर अपनी गहरी छाप छोड़ते दिखे. रवि किशन के अलावा सुजाता नेगी का रोल अदा करने वाली निधि बिष्ट भी अपनी अदाकारी से फैंस को इंप्रेस करती दिखीं.
'मामला लीगल है' में निधि एक वकील के किरदार में बखूबी ढली हुई दिखाई दीं. सीरीज में तो आपने उन्हें एक वकील के किरदार में देख लिया, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि निधि ने रियल लाइफ में लॉ की पढ़ाई की है.
निधि दिल वालों के शहर दिल्ली की रहने वाली हैं. उनके पिता एक्स पुलिसमैन अफसर हैं, जो चाहते थे कि उनकी बेटी वकील बने. पिता का सपना सच करने के लिए उन्होंने दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया में एडमिशन ले लिया.
जामिया मिलिया इस्लामिया से लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद निधि दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने लगीं. निधि पापा के लिए वकील बनने तो निकल पड़ी थीं, लेकिन उनका मन हमेशा एक्टिंग की ओर भागता रहा.
इसलिए लॉ करते हुए उन्होंने थिएटर्स जारी रखा. बीच-बीच में प्ले भी करती रहीं. फिर एक दिन आया जब निधि ने घरवालों को बताया कि वो एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.
एक्ट्रेस की फैमिली ने उन्हें उनका सपना पूरा करने के लिए दिल्ली से मुंबई जाने दिया. सपनों के शहर मुंबई आकर निधि ने TVF से बतौर कास्टिंग डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया.
इसके बाद निधि ना सिर्फ कास्टिंग डायरेक्टर रहीं, बल्कि उन्होंने कई शोज-मूवीज में अभिनय करने के साथ-साथ उसके लिये लिखा भी. वो हॉस्टल डेज, होम शांति, फिल्लौरी और ड्रीम गर्ल जैसी तमाम फिल्मों में अपना अभिनय दिखा चुकी हैं. यानी वो एक कास्टिंग डायरेक्टर, एक्ट्रेस और लेखक हैं.
निधि ने आजतक को दिये इंटरव्यू में बताया कि जब वो दिल्ली से मुंबई आ रही थीं, तब उनके पापा ने कहा था कि फिल्मों में ही वकील बन जाना. 'मामला लीगल है' के साथ उनका ये सपना भी पूरा हुआ.
रवि किशन की सीरीज में उन्होंने वकील के किरदार में दमदार अभिनय किया. फिल्म-सीरीज के अलावा निधि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 133K फॉलोअर्स हैं.