30 Aug 2024
Credit: Instagram
'अनुपमा' टेलीविजन का नंबर 1 शो है और दर्शक पिछले चार साल से इसे बेशुमार प्यार दे रहे हैं. चार साल बाद 'अनुपमा' से वनराज का सफर खत्म हो गया है.
सुधांशु पांडे के शो छोड़ने से फैन्स शॉक्ड हैं. अभी लोग वनराज के सदमे से बाहर भी नहीं निकले थे कि कहा जाने लगा, सुधांशु के बाद मदालसा शर्मा ने 'अनुपमा' छोड़ दिया है.
मदालसा शो में काव्या का किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं. अगर आप भी मदालसा को लेकर आई न्यूज से शॉक्ड हैं, तो थोड़ा चिल करिए.
एक्ट्रेस ने शो छोड़ने की खबर पर रिएक्ट किया है. Times Now को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें लेकर चल रहीं खबरें सिर्फ अफवाह हैं.
वो कहती हैं 'किसने कहा कि मैंने शो छोड़ दिया है. मैं अभी भी अनुपमा का हिस्सा बनी हुई हूं और मैंने ये शो नहीं छोड़ा है.'
उन्होंने ये भी कि 'मैं इस पर अभी कोई कमेंट नहीं कर सकती हूं. मेरे बारे में लिखी जा रहीं खबरें गलत हैं.' मदालसा की बात सुनकर इनके फैंस को राहत मिली होगी.
मदालसा पिछले कुछ दिनों से विदेश में पति संग रोमांटिक वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर की है.