16 SEPT
Credit: Instagram
टीवी का नंबर 1 शो 'अनुपमा' फैंस को बैक टू बैक शॉक दे रहा है. शो के सेट से एक और बुरी खबर सामने आई है.
अभी तक मदालसा शर्मा को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही थीं वो सच साबित हुई हैं. मदालसा (काव्या) ने शो छोड़ दिया है.
बीते दिनों सुधांशु पांडे (वनराज) ने शो को अलविदा कहा है. फैंस उनके जाने के गम से उबरे भी नहीं थे कि, एक और झटका उन्हें लगा है.
सुधांशु के शो से जाने के बाद मदालसा का विकेट गिरने की बात सामने आई थी. तब एक्ट्रेस ने फैंस को कमबैक का भरोसा दिलाया था.
काफी दिनों से शो में मदालसा गायब हैं. उनका ट्रैक नहीं दिखाया जा रहा है. फाइनली एक्ट्रेस ने साफ किया कि वो आगे भी शो में नहीं दिखने वाली हैं.
बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में मदालसा ने शो छोड़ने की खबरों को कंफर्म किया है. ऐसा उन्होंने क्यों किया है इसकी वजह भी बताई है.
उनके मुताबिक, जब उन्होंने शो जॉइन किया था काव्या का किरदार स्ट्रॉन्ग और इंडिपेंडेंट महिला का था, जिसे शादीशुदा शख्स से प्यार होता है.
ग्रे कैरेक्टर होने के नाते उनके रोल में काफी ग्रोथ थी. लेकिन बीते सालों में शो की कहानी वनराज, अनुपमा और काव्या के बारे में नहीं रह गई है.
उनके किरदार में वो स्पार्क नहीं बचा था. फिर भी वो शो का हिस्सा रहीं. उन्होंने सोचा कि क्रिएटिव टीम उनके किरदार के साथ कुछ नया करेगी.
लेकिन जैसा प्लान था वैसा हुआ नहीं. इसलिए मदालसा और प्रोड्यूसर राजन शाही ने सहमति से काव्या का किरदार खत्म करने का फैसला लिया.