खाने पर बुलाया, काम का दिया लालच, कास्टिंग काउच का शिकार हुई एक्ट्रेस का छलका दर्द

5 Oct 2024

Credit: Madalsa Sharma

एक्ट्रेस मदालसा शर्मा पिछले कुछ समय से 'अनुपमा' शो छोड़ने को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. एक्ट्रेस अब फिल्म और ओटीटी की दुनिया में काम करना चाहती हैं. 

मदालसा ने सुनाई आपबीती

हाल ही में सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में मदालसा ने कास्टिंग काउच एक्स्पीरियंस शेयर किया. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके साथ भी काफी चीजें हुई हैं.

मदालसा ने बताया कि जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब मेरे साथ कास्टिंग काउच हुआ था. रोल्स देने के नाम पर अक्सर ही डायरेक्टर्स ये सब करते हैं. 

"बहती गंगा में वो हाथ धोना चाहते हैं. वो लोग समझते हैं कि अपनी बात रखकर वो सब हम लोगों से करवा लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होता."

"जब भी हम किसी से मिलते हैं तो वो हमसे पूछता है कि आज शाम में क्या कर रही हो? इसका मतलब है कि वो आपको अकेले में कहीं बुलाएगा. इन चीजों के बारे में मुझे मेरी मम्मी ने बताया था."

"उन्होंने  कहा था कि अगर कोई इस तरह कहे तो समझ जाना कि वो तुमसे फेवर चाहता है. तुम्हें काम नहीं देगा वो. जब-जब मेरे साथ ये चीजें होती थीं तो मैं समझ जाती थी और वहां से उठकर आ जाती थी."

"जिस रास्ते मुझे जाना ही नहीं है, मैं वो क्यों अपनाऊं. शायद हम कुछ अच्छे लोगों के साथ काम करने का मौका छोड़ दें, लेकिन ये सब करके तो मुझे काम बिल्कुल नहीं चाहिए."