'असलियत बहुत अलग...', 'अनुपमा' से किया किनारा, मदालसा शर्मा ने कही ये बात

29 Sep 2024

Credit: Madalsa Sharma

टेलीविजन का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला शो 'अनुपमा' साल 2020 से दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब है. पर हाल ही में इसमें दो बड़े बदलाव देखने को मिले.

मदालसा ने कही ये बात

पहले तो सुंधाशू पांडे ने शो क्विट किया. इसके कुछ समय बाद खबर आई कि मदालसा शर्मा ने भी शो छोड़ दिया है. कहा जा रहा था कि रुपाली की वजह से दोनों ने शो को क्विट किया.

हाल ही में टेलीटॉक संग बातचीत में मदालसा ने खबर की सच्चाई बताई. एक्ट्रेस ने कहा- मैंने पहले भी कहा था कि जो भी को-एक्टर्स होते हैं शुरू-शुरू में सभी बहुत अच्छा बर्ताव करते हैं.

"हर कोई अपने काम में अच्छा नजर आता है. सबके साथ इक्वेशन भी अच्छी बनती है, लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ हर किसी की असलियत समझ में आती है."

"समय लगता है किसी के साथ दोस्ती करने में. अगर सेट पर कुछ नोकझोंक होती भी है तो वो वहीं खत्म हो जाती है, क्योंकि अगले दिन हमें फिर से उन्हीं के साथ काम करना होता है."

"मैंने अगर शो को छोड़ा है तो मैंने खुद की वजह से छोड़ा है. मेरे अपने कुछ रीजन्स हैं. मैंने किसी की वजह से शो नहीं छोड़ा है."

मदालसा ने इनडायरेक्टली बताया कि हर कोई दोगला होता है. धीरे-धीरे इंसान की सच्चाई पता लगती है. लेकिन रुपाली के साथ मेरा कुछ भी ऐसा नहीं हुआ है.