18 Sep 2024
Credit: Madalsa Sharma
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' से एक और किरदार का टाटा-बाय-बाय हो चुका है. वो कोई और नहीं, बल्कि मदालसा शर्मा हैं.
हालांकि, जब सुधांशु पांडे ने शो क्विट किया था, तब मदालसा को लेकर भई ये खबरें आई थीं कि वो भी शो छोड़ सकती हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने तब इनकार कर दिया था.
अब हाल ही में मदालसा ने अपनी और रुपाली गांगुली के बीच हुई लड़ाई को लेकर बात की. क्योंकि रिपोर्ट्स आ रही हैं कि दोनों के बीच झड़प हुई, जिसके बाद एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का मन बनाया.
टाइम्स नाउ संग बातचीत में मदालसा ने कहा- मैं स्टोरीलाइन और अपने किरदार को लेकर खुश नहीं थी. शो में 6 महीने का लीप आने वाला है, जिसके बाद मैंने शो छोड़ने का मन बनाया.
"फिर जब आप एक ही जगह सालों तक काम करते रहते हो तो कभी न कभी, कहीं न कहीं, किसी न किसी के साथ कुछ तो ऊपर नीचे होता ही है."
"ये बातें ऐसी नहीं होतीं कि आप दिल से लगाकर बैठो. क्योंकि आप रोज नए लोगों से मिलते हो. मैं नहीं चाहती कि रुपाली के साथ मेरी अनबन हुई, इसकी वजह से मैंने शो छोड़ा, ये बातें बनें."
"कुछ दिन अच्छे होते हैं तो कुछ बुरे भी होते हैं. इसी तरह लाइफ चलती भी है. तो उनके साथ मेरा कुछ भी हुआ, इससे किसी भी बात का कुछ लेना-देना नहीं."
"हम सभी लोग आपस में दोस्त थे और रहेंगे. हम लोगों ने साथ में कई रील्स बनाई हैं. अच्छे-बुरे मोमेंट्स सबने साथ में बिताए हैं. हम सभी आपस में कॉर्डियल हैं."