9 Aug 2024
Credit: Instagram
'मैडम सर' फेम गुल्की जोशी को स्कीन पर मिस कर रहे हैं? तो अब उन्हें लेकर एक अच्छी खबर भी सुन लीजिए.
नहीं... नहीं... ये खबर उनके शो के बारे में नहीं, बल्कि रियल लाइफ प्यार के बारे में है. आपकी फेवरेट गुल्की को प्यार हो गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में उन्होंने अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया है. एक्ट्रेस कहती हैं- डेटिंग एप पर मुझे मेरा प्यार मिल गया है.
'हालांकि, लोगों ने मुझे इसके लिए मना किया था, लेकिन फिर मैंने Try किया. सोचा अगर कुछ गलत हुआ, तो बोल दूंगी कि फेक प्रोफाइल है.'
'पर सच कहूं तो उसके साथ मैं इमोशनली बहुत सेक्योर फील करती हूं. सबसे अच्छी बात ये है कि वो हमारी इंडस्ट्री से नहीं है, तो उसे मेरी लाइफ के बारे में कुछ पता नहीं है.'
'हमारे रिलेशन को 9 महीने हो गए हैं. खास बात ये है कि वो मुझे एक्टर से पहले एक इंसान के रूप में पसंद करता है. मैं बहुत सेफ फील करती हूं. लड़कियों के लिए इससे बड़ी बात क्या होगी.'
'शुरुआत में जब मैं उससे मिली, तो बहुत ज्यादा एडवेंचर सा लगता था. ऐसा लगता था जैसे पेट में तितलियां कूद रही हैं.' एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो अपना रिलेशनशिप पब्लिक नहीं करना चाहतीं.
क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके रिश्ते को जमाने की नजर लग सकती है. गुल्की प्यार में हैं, ये तो कंफर्म कर दिया, लेकिन शादी कब करेंगी, इसका जवाब अब तक नहीं दिया.
गुल्की को टीवी पर 'मैडम सर' के अलावा 'नादान परिंदे घर आजा', 'पिया रंगरेज' और 'पिया अलबेला' जैसे शोज के लिए जाना जाता है.
'मैडम सर' खत्म होने के बाद गुल्की ने एक्टिंग से पांच महीने का ब्रेक लिया. ताकि वो कैरेक्टर से बाहर आकर अपनी जिंदगी जी पाएं.