दमदार एक्टिंग से सोनाली नाइक ने लोगों के दिलों में खास पहचान बनाई है. उन्होंने कई हिट टीवी शोज में काम किया है.
लेकिन सोनाली नाइक इन दिनों एक्टिंग से ब्रेक लेकर परिवार संग अपना टाइम स्पेंड कर रही हैं.
सोनाली का शो मैडम सर करीब 3 साल बाद हाल ही में ऑफ एयर हुआ है. शो खत्म होने बाद एक्ट्रेस खुद को टाइम देना चाहती हैं.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सोनाली ने अपने ब्रेक पर बात की. उन्होंने कहा- मैं अपना फैमिली टाइम एन्जॉय कर रही हूं, क्योंकि शो के 3 सालों तक मुझे परिवार संग टाइम स्पेंड करने का मौका नहीं मिला.
'शो के दौरान बिजी शेड्यूल की वजह से मैंने कई चीजें मिस की हैं, लेकिन मेरी फैमिली ने मुझे काफी सपोर्ट किया और मेरे बिना सब कुछ मैनेज किया.'
'अनियमित वर्किंग टाइम की वजह से एक आर्टिस्ट की जिंदगी पर काफी असर पड़ता है. मेरा मानना है कि काम से शॉर्ट ब्रेक लेना बेहद जरूरी है.'
'जब भी मैं एक प्रोजेक्ट से दूसरे प्रोजेक्ट पर शिफ्ट करती हूं, तो मैं इस बात का ध्यान रखती हूं कि मैं घर में रहकर परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकूं.'
नए प्रोजेक्ट्स को लेकर एक्ट्रेस ने कहा- मैं सच कहूं तो मैंने अभी कुछ नहीं सोचा है. लेकिन जब भी करूंगी तो पिछले प्रोजेक्ट से कुछ नया करूंगी.
सोनाली ने कहा- एक आर्टिस्ट के तौर पर मैं स्ट्रॉन्ग रोल प्ले करना चाहती हूं.