11 अक्टूबर 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
सीरीज 'मेड इन हेवन' के एक्टर अर्जुन माथुर ने अपनी गर्लफ्रेंड टिया तेजपाल से शादी कर ली है. शादी की फोटो शेयर कर एक्टर ने फैंस को सरप्राइज किया.
इस खुशखबरी को अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेयर की है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने अपनी शादी की डेट 9 अक्टूबर 2024 मेंशन की है.
फोटो में दोनों ने ट्रेडिशनल आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं. एक्टर के घर को गेंदे के फूलों की मालाओं से सजाया गया है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है.
काफी समय डेट करने के बाद अर्जुन और टिया ने इंटीमेट सेरेमनी में शादी की. उनके पोस्ट पर कई बॉलीवुड स्टार्स प्यार भरे कॉमेंट कर रहे हैं.
कोंकणा सेन, कल्कि केकला से लेकर मोना सिंह तक, कई सितारों ने नई जोड़ी को ढेर सारा प्यार दिया और दुआएं दी हैं. इसके अलावा एक्टर के फैंस भी बेहद खुश हैं.
बात करें दोनों के रिलेशनशिप की तो, अर्जुन और टिया काफी वक्त से साथ थे. हालांकि एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक के सामने ज्यादा शेयर करना पसंद नहीं करते.
अर्जुन माथुर अपने वेब शो 'मेड इन हेवन' से फेमस हुए थे. शो में उनका काम लोगों को काफी पसंद आया था. इसके अलावा उन्होंने काफी 'लक बाय चांस' और 'माय नेम इज खान' जैसी फिल्मों में भी काम किया हुआ है.
वहीं टिया तेजपाल एक प्रोडक्शन डिजाइनर हैं, जिन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे 'कारवां' और 'रमन राघव 2.0' में काम किया है. पहले उन्होंने उन्होंने हॉलीवुड की फिल्म 'लाइफ ऑफ पाए' में बतौर असिस्टेंट डिजाइनर भी काम किया था.