लहंगा छोड़कर साड़ी में दुल्हन बनीं ये एक्ट्रेस, शादी में ऐसा झूमीं पति को आए चक्कर

28 AUG

Credit: Social Media

मशहूर एक्ट्रेस प्रीतिका चावला को बहुत-बहुत बधाई! प्रीतिका अब मिस से मिसेज बन गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी रचा ली है. 

एक्ट्रेस ने गुपचुप रचाई शादी

प्रीतिका चावला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की तस्वीर शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी है. 

प्रीतिका वेडिंग फोटो में रेड साड़ी में दुल्हन बनी नजर आ रही हैं. उन्होंने शादी में लहंगा छोड़कर साड़ी पहनी. एक्ट्रेस ने मल्टीलेयर्ड नेकलेस, मांग टीका और झुमकों के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.

एक्ट्रेस मांग में सिंदूर और रेड चूड़ा भी फ्लॉन्ट करती दिखीं. उनके हाथों में मेहंदी का रंग भी खूब गहरा चढ़ा है.

वहीं, दूसरी ओर प्रीतिका के पति ब्लू प्रिंटेड कुर्ते में नजर आ रहे हैं. वेडिंग फोटो में एक्ट्रेस पति संग झूमती नजर आ रही हैं. तस्वीर देखकर लग रहा है कि उनके पति को झूमते-झूमते चक्कर आ गए हैं. 

वेडिंग फोटो शेयर करते हुए प्रीतिका ने कैप्शन लिखा- जिंदगीभर एक दूसरे के सपनों में साथ रहेंगे.

प्रीतिका की वेडिंग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. फैंस उन्हें शादी की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं.

प्रीतिका चावला की बात करें तो उन्होंने टीवी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. सबसे पहले वो टीवी शो 'मुंबई कॉलिंग' और 'ज्योति' में दिखी थीं. प्रीतिका कई फिल्में भी कर चुकी हैं. 

हालांकि, प्रीतिका को एक्ट्रेस के तौर पर पहचान वेब सीरीज 'मेड इन हेवन', 'लुटेरा' से मिली.