प्रेग्नेंसी का 10वां महीना, नहीं हो रही एक्ट्रेस की डिलीवरी-हुईं परेशान, बोली- मार ही देगा...

21 OCT 2024

Credit: Instagram

मधुबाला शो फेम दृष्टि धामी 39 की उम्र में मां बनने वाली हैं, लेकिन इस प्रेग्नेंसी ने उन्हें परेशान कर दिया है.

दस महीने की प्रेग्नेंट दृष्टि 

दृष्टि की प्रेग्नेंसी को 10 महीने हो चुके हैं लेकिन अब तक डिलीवरी नहीं हुई है. वो एकदम फिट भी हैं.  

उन्होंने एक फन वीडियो पोस्ट कर अपना हाल बयां किया है और बताया कि कैसे बेबी ने उन्हें परेशान कर दिया है. 

दृष्टि वीडियो में अपने बेबी बंप पर हाथ फेरते हुए बोलती हैं- मैंने कोशिश की थी, नहीं हो पाया बेबी. 

इसी के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- 41 हफ्ते हो गए, पर अब भी नहीं. बेबी अब सही में मुझे परेशान करने लगा है. 

दृष्टि ने इससे पहले भी एक वीडियो पोस्ट कर बताया था कि वो इंतजार कर कर के थक गई हैं. वो बोली थीं- ये इंतजार मुझे मार रहा है.

दृष्टि के पोस्ट पर कमेंट कर दिशा परमार ने लिखा- मेरा बेबी तो बहुत जल्दबाजी में था, 37 हफ्तों में ही आ गया था. 

वहीं फैंस ने दृष्टि का ये कहकर हौसला बढ़ाया कि लगता है आपके घर दिवाली के दिन लक्ष्मी जी पधारेंगी, तभी अब तक डिलीवरी नहीं हो रही.

दृष्टि शादी के 9 साल बाद मां बनने वाली हैं, उनका ये पहला बेबी होगा. एक्ट्रेस ने 2015 में बिजनेसमैन नीरज खेमका से शादी रचाई थी.