धर्म बदलकर करोड़पति एक्टर ने रचाई थी दूसरी शादी, लाइमलाइट से दूर बीवी, 8 साल में टूटी पहली शादी

5 OCT

Credit: Social Media

'बिग बॉस सीजन 18' शुरू होने में सिर्फ 1 दिन बाकी है. धीरे-धीरे सभी कंटेस्टेंट्स के नाम से पर्दा उठ रहा है. 

सलमान के शो में विवियन

सलमान खान के शो में इस बार टीवी के पॉपुलर एक्टर विवियन डीसेना भी धमाका करने आ रहे हैं. प्रोमो वीडियो में विवियन की झलक सामने आ चुकी है. शो में उन्हें देखने के लिए फैंस बेकरार हैं.

विवियन डीसेना की बात करें तो उन्होंने साल 2008 में 'कसम से' सीरियल से टीवी पर डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने मधुबाला, शक्ति-अस्तित्व के एहसास की, प्यार की ये एक कहानी जैसे सीरियल्स में काम किया. 

मगर विवियन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे. दरअसल, एक्टर ने 2 शादियां की हैं. 

विवियन ने साल 2013 एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से शादी की थी, लेकिन कुछ सालों बाद उनका तलाक हो गया था.

तलाक के बाद विवियन ने साल 2022 में इजिप्ट की जर्नलिस्ट नौरान अली से सीक्रेट मैरिज की थी. दूसरी शादी से विवियन की एक बेटी भी है. 

बता दें कि दूसरी शादी से पहले एक्टर ने इस्लाम धर्म कुबूल किया था. बॉम्बे टाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में विवियन ने खुद इस बात को एक्सेप्ट किया था.

एक्टर ने कहा था- हां, मैंने 2019 में रमजान के महीने से इस्लाम फॉलो करना शुरू किया था. दिन में 5 वक्त की नामाज पढ़ने से मुझे सुकून मिलता है.