15 OCT 2024
Credit: Instagram
धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित के लिए बहुतों का दिल धड़कता था लेकिन वो एक जमाने में क्रिकेटर अजय जडेजा के प्यार में थीं.
रिपोर्ट्स कहती हैं कि दोनों शादी तक करने वाले थे. अजय जामनगर की रॉयल फैमिली से आते हैं, वो राजकुमार से शादी कर राजकुमारी बनने के सपने देख रही थीं.
लेकिन अजय के करियर में लगे एक दाग ने सब कुछ मिट्टी में मिला दिया. क्रिकेटर की एक गलती से माधुरी से उनका रिश्ता टूट गया.
कहा जाता है कि अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित की मुलाकात एक ऐडशूट के दौरान हुई थी. मुलाकात दोस्ती और दोस्ती प्यार में बदली.
जडेजा गुजरात के शाही परिवार से आते हैं. राजा रणजीत सिंह जी उनके पिता के दादा थे, जिनके नाम पर देश का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेला जाता है.
लेकिन अजय की रॉयल फैमिली को माधुरी दीक्षित से उनकी करीबियां कभी रास नहीं आई. इस रिलेशनशिप का असर जडेजा की फॉर्म और उनके खेल पर भी पड़ रहा था.
इससे पहले कि दोनों फैमिली के बीच सब ठीक होता, साल 1999 में जडेजा का नाम मैच फिक्सिंग में आ गया. BCCI ने उनपर 5 साल का बैन लगा दिया.
अजय के पुतले तक जलाए गए थे. हालांकि जनवरी 2003 में दिल्ली हाई कोर्ट ने बैन हटा दिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. माधुरी का परिवार भी इस रिश्ते के खिलाफ हो गया था.
माधुरी-अजय का ब्रेकअप हो गया और इसके बाद उनकी शादी अमेरिका डॉ. श्रीराम नेने से हुई. वहीं अजय ने अदिति जेटली से शादी की.