किसकी याद में इमोशनल हुईं माधुरी-भारती, सुनील शेट्टी के नहीं रुके आंसू...

11 MARCH 2024

Credit: Instagram

रियलिटी शोज में कई एक्ट ऐसे होते हैं जो सेट पर सभी की आंखें नम कर देते हैं. डांस दीवाने के सेट पर भी ऐसा नजारा देखने को मिला.

रो पड़ीं भारती-माधुरी

कंटेस्टेंट रोहित और रोशन ने ऐसा इमोशनल परफॉर्मेंस दिया कि सेट पर मौजूद हर शख्स की आंखों में आंसू थे.

सुनील शेट्टी, माधुरी दीक्षित और भारती के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. वूमन्स डे स्पेशल सेगमेंट सबसे खास रहा.

माधुरी को परफॉर्मेंस देखकर अपनी दिवंगत मां की याद आई. उन्होंने रोते हुए कहा- मां ऐसी छत्रछाया होती है जिसके नीचे आप महफूज फील करते हो. मां आपके लिए हमेशा रहेगी.

मेरी मां भी ऐसी ही थी. मैं चाहे कहीं भी शूटिंग करूं वो हमेशा मेरे साथ रहती थीं. कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा. इस महीने उनकी मौत को 1 साल हो जाएगा.

उनकी कमी मैं हर दिन फील करती हूं. मैं सबसे कहूंगी हर दिन, हर पल अपनी मां को महसूस कराए कि आप उन्हें कितना प्यार करते हो.

सेट पर भारती को उनके बेटे गोला का मैसेज आया. गोला ने आई लव यू मम्मा कहा. बेटे का वीडियो देख भारती रोने लगीं.

सुनील शेट्टी की भी आंखें नम हो गई थीं. ये एपिसोड देखकर फैंस भी इमोशनल हुए. डांस दीवाने का ये एपिसोड खुशियों और इमोशंस से भरा रहा.