23 FEB 2024
Credit: Instagram
डांस दीवाने शो में इस वीक धमाल मचने वाला है. तीन जनरेशन के बीच का ये मुकाबला हर वीक तगड़ा हो रहा है.
अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स स्पेशल गेस्ट बनकर शो में आएंगे. मुनव्वर, मनारा,अंकिता, विक्की, ईशा, समर्थ, अभिषेक को फैंस शो में देखेंगे.
डांस दीवाने का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी इमोशनल नजर आते हैं.
कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख उनकी आंखें भर आती हैं. माधुरी अपने आंसुओं को कंट्रोल नहीं कर पातीं.
18 साल के हर्ष और 8 साल के देवांश ने जिंदगी और मौत को लेकर डांस एक्ट किया. इस इमोशनल परफॉर्मेंस ने सबकी आंखें नम की.
मुनव्वर का दिल भी भर आया. उन्होंने कंटेस्टेंट हर्ष की नानी के हाथ चूमे. वो भी नाती की परफॉर्मेंस देखकर फूट-फूटकर रो रही थीं.
मुनव्वर ने एक्ट देखने के बाद कहा- तेरी नानी के हाथ जब चूमे तो वो कांप रहे थे. लेकिन उन कांपते हुए हाथों में इतनी ताकत थी वो मैं जानता हूं. क्योंकि वो तू है.
मुनव्वर ने शो में अपने बेटे के लिए प्यार को भी बयां किया. बताया कैसे वो हर 1 घंटे बाद जाकर बेटे को गले से लगाते हैं.