11 AUG
Credit: Instagram
बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित का जलवा आज भी कायम है. एक्ट्रेस की फैंन फॉलोइंग ना सिर्फ इंडिया में है बल्कि विदेश में भी है.
माधुरी अमेरिका में एक इवेंट के दौरान अपने आइकॉनिक सॉन्ग एक दो तीन पर डांस करती दिखीं.
साल 1988 में आई तेजाब फिल्म के गाने एक दो तीन पर माधुरी ने वैसे ही डांस किया जैसे शूटिंग के दौरान किया था.
उनके हूबहू स्टेप्स देखकर विदेशी फैंस भी एकदम कायल हो गए. वीडियो में खूब हूटिंग और तालियों की आवाजें आती सुनाई दीं.
माधुरी का ये वीडियो वायरल हो रहा है. उनकी अदाएं और अंदाज देख फैंस क्रेजी हो रहे हैं. वो शिमरी पैंट सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
यूजर्स कमेंट कर लिख रहे हैं- माधुरी मैम को कोई मैच नहीं कर सकता. हमेशा की तरह आज भी सुपरस्टार हैं.
वहीं एक और ने लिखा- इंडस्ट्री में 40 साल बिताने के बावजूद इनका कोई तोड़ नहीं है. फिल्म के 36 साल बाद भी उतनी ही ग्रेसफुल.
माधुरी ने 17 अक्टूबर 1999 को अमेरिका के डॉक्टर श्री राम नेने संग शादी की थी. फिर यूएस में ही सेटल हो गई थीं.
माधुरी ने लंबे समय बाद इंडस्ट्री में 'आजा नच ले' फिल्म से वापसी की थी. एक्ट्रेस अब रिएलिटी शोज में बतौर जज दिखाई देती हैं.