डांस दीवाने फिनाले: पहले नहीं देखा होगा माधुरी का ऐसा डांस, मंत्रमुग्ध हुए फैन्स 

23 May 2024

Credit: Instagram

डांस दीवाने सीजन 4 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. शो जनवरी के आखिरी हफ्ते में शुरू हुआ था, जिसके जज सुनील शेट्टी और माधुरी दीक्षित हैं.

माधुरी की धमाकेदार परफॉर्मेंस 

डांस दीवाने ने करीब तीन महीने तक दर्शकों को एंटरटेन किया. वहीं अब दो दिन बाद यानी 25 मई को शो का फिनाले है.

फिनाले पर शो के जज माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को सरप्राइज देने वाले हैं.

ग्रैंड फिनाले पर माधुरी बाहुबली के सॉन्ग 'खोया है' पर क्वीन की तरह परफॉर्म करती दिखेंगी. 

शो का प्रोमो कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, जिसमें माधुरी को बाहुबली के गाने पर एक्ट करते देखा जा सकता है. 

प्रोमो में वो अपनी अदाओं से लोगों के दिलों पर छुरियां चलाती दिखीं. हर कोई फिनाले पर उन्हें परफॉर्म करता हुआ देखने के लिये एक्साइटेड है. 

या हूं कहें कि हर किसी की निगाहें माधुरी पर जाकर टिक गई हैं. आप डांस दीवाने का फिनाले 25 मई को कलर्स टीवी पर रात 9.30 बजे देख सकते हैं.