19 May 2024
Credit: Instagram
माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी का शो डांस दीवाने अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. दो हफ्ते में शो का फिनाले है. इससे पहले हर कंटेस्टेंट्स जीत की जबरदस्त दावेदारी पेश कर रहा है.
इस वीक टीवी एक्टर अली गोनी डांस दीवाने पर बतौर गेस्ट आ रहे हैं. अली शो पर खाली हाथ नहीं आए, बल्कि जजेज के लिये बिरयानी भी साथ लाए.
डांस शो के सेट पर अली ने माधुरी, सुनील शेट्टी और उर्मिला मातोंडकर को अपने हाथ की बनी बिरयानी खिलाई. बिरयानी खाकर सबका दिल खुश हो गया.
भारती ने पेट भरकर बिरयानी का लुत्फ उठाया. इसके बाद चिराश्री और चैनवीर ने एनिमल के सॉन्ग रोने नहीं दूंगा पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी.
दोनों कंटेस्टेंट्स ने फिल्म के गाने पर ऐसा इमोशनल और धमाकेदार एक्ट किया कि हर किसी की आंखें नम हो गईं.
जो माधुरी बिरयानी खाकर हंस रही थीं. वो अचानक इमोशनल हो जाती हैं. सुनील शेट्टी की आंखों से भी आंसू निकल आते हैं.
एक्ट खत्म होने के बाद उर्मिला ने स्टेज पर जाकर दोनों को गले से लगाया और कहा कि आप लोगों ने डांस से इमोशनल कर दिया.
डांस शो का प्रोमो देखने के बाद हर फैन आज का एपिसोड देखने के लिये एक्साइटेड नजर आ रहा है.