17 JULY
Credit: Instagram
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया के गलियारों में अब भी चहल पहल बाकी है.
माधुरी दीक्षित के पति डॉक्टर श्रीराम नेने ने लेटेस्ट फोटोज शेयर की, जहां बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर क्रिकेट सेलेब्स और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक दिखे.
डॉक्टर नेने ने ये भी बताया कि सभी ने पार्टी के दौरान खूब मस्ती की और उनके बीच क्या खास बातें हुई.
फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा- ये सब उस कंपनी के बारे में है जिसने उस शाम को शानदार बनाया.
अनंत और राधिका की शादी का जश्न मनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री और सम्मानित अंबानी परिवार के साथ कुछ दिग्गज एक साथ आए.
हमारे बीच थोड़ी-बहुत मस्ती-मजाक और खेल चर्चाएं हुईं- कि विंबलडन कौन जीतेगा. इस शानदार शाम के लिए हमारे विनम्र होस्ट- अंबानी परिवार का बहुत-बहुत आभार!
माधुरी और डॉक्टर नेने के साथ फोटोज में शाहरुख खान से लेकर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, साउथ एक्टर यश तक दिखे.
डॉक्टर नेने ने इससे पहले एक वीडियो भी शेयर की थी जहां वो माधुरी के चोली के पीछे गाने पर डांस करते दिखे थे.
माधुरी और उनके पति की ये फोटोज देख फैंस बेहद खुश हो रहे हैं. वहीं उनसे और भी अनसीन फोटोज की डिमांड कर रहे हैं.