माधुरी को पति ने किया Kiss, कपल ने किया रोमांटिक डांस, देखकर शरमाईं भारती

8 May 2024

Credit: Instagram

डांस दीवाने 4 के अपकमिंग एपिसोड में माधुरी दीक्षित के जन्मदिन का जश्न मनेगा. सेट पर उनके पति डॉक्टर श्रीराम नेने ने आकर सरप्राइज किया.

माधुरी को मिला सरप्राइज

श्रीराम के साथ उनका पेट डॉग कारमेलो भी सेट पर आया था. एक्ट्रेस उसे देखकर बेहद खुश हुईं. पति संग स्टेज पर माधुरी ने रोमांटिक डांस भी किया.

दोनों ने सॉन्ग 'तुमसे मिलकर' पर डांस किया. उनकी केमिस्ट्री इतनी धमाकेदार थी कि सभी कपल के प्यार में पड़ते दिखे.

उनके रोमांटिक डांस को सबने काफी एंजॉय किया. माधुरी के पति श्रीराम नेने ने पहली बार किसी शो पर अपीयरेंस दी है.

स्टेज पर आते ही श्रीराम नेने को माधुरी ने वार्म वेलकम किया. नेने ने पत्नी को गाल पर किस किया.

दोनों का ये रोमांस देख भारती ने दुपट्टे से अपना मुंह छिपा लिया. वो शरमाते हुए मेकर्स से कहती हैं- हर्ष को बुलाओ यार.

इस वीक डांस शो के सेट पर माधुरी को सेलिब्रेट किया जाएगा. उनके खूबसूरत डांस नबंर्स पर सभी परफॉर्म करेंगे.

शो में अंकिता लोखंडे भी माधुरी को स्पेशल ट्रिब्यूट देंगी. उन्होंने माधुरी जैसा गेटअप भी लिया है.

बॉलीवुड ब्यूटी माधुरी 15 मई को अपना जन्मदिन मनाएंगी. वो सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. ओटीटी और टीवी शोज में छाई हुई हैं