22 DEC 2024
Credit: Yogen Shah
अंबानी परिवार ने मुंबई में 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर आर्ट कैफे' लॉन्च किया है. इसके इनॉग्रेशन इवेंट में कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए.
माधुरी दीक्षित इवेंट में अपने पति डॉ. श्रीराम नेने संग पहुंचीं. दोनों ने पैपराजी को कई पोज दिए.
इवेंट में 'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित वेस्टर्न लुक में कहर ढाती नजर आईं. लैवेंडर कलर की ड्रेस में माधुरी डीवा लगीं.
Snapinstaapp_video_AQPk_DGM7dc3LLWE8WyMFJ-N3GIRTGOJt2S1IAq0Oly13ggURuwimOYMBBkkVQivyGaSXVLcBsNojspHYNBAdDyGfCMCrffWrnrAh0oITG-1734840979833
Snapinstaapp_video_AQPk_DGM7dc3LLWE8WyMFJ-N3GIRTGOJt2S1IAq0Oly13ggURuwimOYMBBkkVQivyGaSXVLcBsNojspHYNBAdDyGfCMCrffWrnrAh0oITG-1734840979833
उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक को ओपन कर्ली हेयर और लाइट ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया. हाई हील्स और स्टेटमेंट ईयररिग्स में माधुरी के अंदाज पर हर कोई दिल हार बैठा.
वहीं, उनके पति डॉ. श्रीराम नेने ब्लैक सूट में सुपर हैंडसम लगे. दोनों की जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया. उनकी केमिस्ट्री भी देखते ही बनती है.
वहीं, दूसरी ओर बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन भी अपने पति और निर्माता-निर्देशक सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ अंबानी परिवार के इवेंट में पहुंचीं.
विद्या और उनके पति ऑल ब्लैक लुक में ट्विनिंग करते दिखे. ब्लैक प्लंजिंग डीप नेकलाइन लॉन्ग ड्रेस में विद्या गॉर्जियस लगीं.
उन्होंने अपने लुक को पोनीटेल, ग्लोइंग मेकअप और ईयररिंग के साथ कंप्लीट किया. विद्या के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर भी ब्लैक सूट में काफी जंचे.
शाहरुख खान भी पत्नी गौरी खान के साथ इवेंट में शामिल हुए. दोनों ने पैप्स को एक साथ कई पोज दिए. ऑल ब्लैक लुक में शाहरुख, गौरी भी ट्विनिंग करते नजर आए.
अंबानी के फंक्शन में मीरा राजपूत भी पति शाहिद कपूर संग पहुंचीं. शॉर्ट ड्रेस में मीरा स्टनिंग लगीं. उन्होंने ओपन हेयर और सटल मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.
ऑल ब्लैक लुक में शाहिद कपूर भी डैशिंग लगे. मीरा और शाहिद साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे. उनकी जोड़ी को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं. वैसे सभी में आपको किस कपल का लुक सबसे बेहतरीन लगा?