WhatsApp Image 2024 12 21 at 233733ITG 1734841028859

पतियों संग अंबानी फैमिली के इवेंट में पहुंचीं ये हसीनाएं, वेस्टर्ल लुक में छाईं माधुरी, मीरा-विद्या लगीं ग्लैमरस

AT SVG latest 1

22 DEC 2024

Credit: Yogen Shah

WhatsApp Image 2024 12 21 at 223705ITG 1734840971606

अंबानी परिवार ने मुंबई में 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर आर्ट कैफे' लॉन्च किया है. इसके इनॉग्रेशन इवेंट में कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए. 

इवेंट में छाईं एक्ट्रेसेस

WhatsApp Image 2024 12 21 at 233733 2ITG 1734841023746

माधुरी दीक्षित इवेंट में अपने पति डॉ. श्रीराम नेने संग पहुंचीं. दोनों ने पैपराजी को कई पोज दिए.

इवेंट में 'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित वेस्टर्न लुक में कहर ढाती नजर आईं. लैवेंडर कलर की ड्रेस में माधुरी डीवा लगीं. 

Snapinstaapp_video_AQPk_DGM7dc3LLWE8WyMFJ-N3GIRTGOJt2S1IAq0Oly13ggURuwimOYMBBkkVQivyGaSXVLcBsNojspHYNBAdDyGfCMCrffWrnrAh0oITG-1734840979833

Snapinstaapp_video_AQPk_DGM7dc3LLWE8WyMFJ-N3GIRTGOJt2S1IAq0Oly13ggURuwimOYMBBkkVQivyGaSXVLcBsNojspHYNBAdDyGfCMCrffWrnrAh0oITG-1734840979833

WhatsApp Image 2024 12 21 at 233732ITG 1734841019839

उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक को ओपन कर्ली हेयर और लाइट ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया. हाई हील्स और स्टेटमेंट ईयररिग्स में माधुरी के अंदाज पर हर कोई दिल हार बैठा.

WhatsApp Image 2024 12 21 at 233732 1ITG 1734841014979

वहीं, उनके पति डॉ. श्रीराम नेने ब्लैक सूट में सुपर हैंडसम लगे. दोनों की जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया. उनकी केमिस्ट्री भी देखते ही बनती है.

WhatsApp Image 2024 12 21 at 231156 1ITG 1734840994352

वहीं, दूसरी ओर बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन भी अपने पति और निर्माता-निर्देशक सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ अंबानी परिवार के इवेंट में पहुंचीं. 

WhatsApp Image 2024 12 21 at 231155ITG 1734840991359

विद्या और उनके पति ऑल ब्लैक लुक में ट्विनिंग करते दिखे. ब्लैक प्लंजिंग डीप नेकलाइन लॉन्ग ड्रेस में विद्या गॉर्जियस लगीं. 

WhatsApp Image 2024 12 21 at 231156ITG 1734840996468

उन्होंने अपने लुक को पोनीटेल, ग्लोइंग मेकअप और ईयररिंग के साथ कंप्लीट किया. विद्या के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर भी ब्लैक सूट में काफी जंचे.

WhatsApp Image 2024 12 21 at 224827ITG 1734840985494

शाहरुख खान भी पत्नी गौरी खान के साथ इवेंट में शामिल हुए. दोनों ने पैप्स को एक साथ कई पोज दिए. ऑल ब्लैक लुक में शाहरुख, गौरी भी ट्विनिंग करते नजर आए.

WhatsApp Image 2024 12 21 at 233638ITG 1734841010625

अंबानी के फंक्शन में मीरा राजपूत भी पति शाहिद कपूर संग पहुंचीं. शॉर्ट ड्रेस में मीरा स्टनिंग लगीं. उन्होंने ओपन हेयर और सटल मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. 

WhatsApp Image 2024 12 21 at 233628ITG 1734841008442

ऑल ब्लैक लुक में शाहिद कपूर भी डैशिंग लगे. मीरा और शाहिद साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे. उनकी जोड़ी को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं. वैसे सभी में आपको किस कपल का लुक सबसे बेहतरीन लगा?