5 NOV 2024
Credit: Instagram
माधुरी दीक्षित का स्टारडम इतना जबरदस्त रहा है कि आज भी लोग उन्हें देखने के लिए थियेटर्स में जाते हैं. एक्ट्रेस ने 1984 में अबोध फिल्म से डेब्यू किया था.
माधुरी अपने करियर के पीक पर थीं जब उन्होंने अमेरिका के डॉक्टर श्री राम नेने से शादी कर घर बसा लिया था. उनके भाई अजित दीक्षित ने ये रिश्ता कराया था.
शोबिज का चमकता सितारा होने के बावजूद एक्ट्रेस ने एक नॉन फिल्मी परिवार में नाता जोड़ा और विदेश जा बसी थीं. माधुरी ना सिर्फ करियर में सफल हैं बल्कि शादीशुदा जिंदगी में भी बेहद खुश हैं.
इसका राज बताते हुए माधुरी ने कहा- इसमें बहुत सी चीजें हैं. आपको देना भी है और लेना भी है. ये ऐसा रिश्ता है, जिसमें आपको कुछ पाना है कुछ खोना है.
और आपको ये समझना होगा कि, आप जानते हैं, ये दो इंसान एक ही छत के नीचे हैं. इसलिए, पजिटिविटी और निगेटिविटी दोनों होंगी. आपको बस समझना है.
माधुरी ने आगे समझाया कि लोगों को ये भी समझना होगा कि वो एक लक्ष्य की ओर काम कर रहे हैं, जो दोनों के लिए समान है.
एक्ट्रेस ने कहा कि दोनों पार्टनर्स के सपने और लक्ष्य एक समान हैं. दोनों को हमेशा उन्हें पूरा करने की दिशा में काम करना चाहिए.
बता दें, इंडिया में माधुरी के स्टारडम को देखते हुए दोनों की फैमिलीज ने ये शादी अमेरिका में सीक्रेटली कराई थी. ताकी मीडिया ना पहुंच सके.
माधुरी और डॉक्टर नेने ने 1999 में सात फेरे लिए थे. कपल के दो बेटे हैं- आरिन और रयान. फिलहाल माधुरी परिवार के साथ मुंबई में ही रहती हैं.