पति के ल‍िए गाया है 'तू शायर है, मैं तेरी शायरी'? माधुरी ने दिया ये जवाब

8 अगस्त 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सीनियर बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को इस महीने इंडस्ट्री में 40 साल पूरे हो जाएंगे. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए वो इन दिनों यूएस टूर पर हैं. 

यूएस में टूर पर माधुरी

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, माधुरी इस टूर पर यूएस में न्यू यॉर्क, अटलांटा और न्यू जर्सी जैसी कई जगहों पर ट्रेवल करेंगी. 

टूर शुरू होने से पहले 'हम आपके हैं कौन' एक्ट्रेस, न्यू जर्सी में एक प्रेस कांफ्रेंस में नजर आईं. वहां उन्होंने एक दिलचस्प सवाल का मजेदार जवाब दिया. 

प्रेस कांफ्रेंस में एक जर्नलिस्ट ने माधुरी की फिल्म 'साजन' के एक पॉपुलर गाने का जिक्र करते हुए एक सवाल पूछा जिसका जवाब देते हुए वो खूब हंसीं.

माधुरी से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने पति के लिए 'तू शायर है, मैं तेरी शायरी' गाना गाया है? 

इसका जवाब देते हुए माधुरी पहले तो खूब हंसीं. फिर उन्होंने कहा, 'मेरे पति को इतनी हिंदी नहीं आती. वो मराठी बोल लेते हैं, लेकिन हिंदी नहीं. इसलिए नहीं गाया.' 

बता दें, माधुरी ने 17 अक्टूबर 1999 ओ लॉस एंजेलिस के सर्जन, डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी की थी. श्रीराम नेने ने तब माधुरी की एक भी फिल्म नहीं देखी थी. 

माधुरी के पति को तब उनके सेलेब्रिटी स्टेटस के बारे में भी नहीं पता था. 'देवदास' (2002) के बाद उन्होंने शादीशुदा जिंदगी पर ध्यान देने के लिए कई साल का ब्रेक लिया था.

2011 में माधुरी अपने पति और बच्चों के साथ फिर वापस मुंबई शिफ्ट हो गई थीं. अब वो जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगी.