करोड़ों के सी-फेसिंग घर में रहती हैं माधुरी, इस आर्टिस्ट की पेंटिंग्स से सजा, क्यों है खास?

1 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: एडी इंडिया/यूट्यूब ग्रैब

माधुरी दीक्षित जल्द फिल्म 'भूल भुलैया 3' के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने मुंबई में बने अपने खूबसूरत और आलीशान घर की झलक फैंस को दी है.

माधुरी का घर का आलीशान

माधुरी दीक्षित मुंबई में अपने पति श्रीराम नेने के साथ आलीशान सी-फेसिंग अपार्टमेंट में रहती हैं. अब इसकी झलक माधुरी ने पति श्रीराम संग मिलकर दी है.

माधुरी का अपार्टमेंट काफी बड़ा और आलीशान है. इसमें फेमस पेंटर रहे एमएफ हुसैन की बनाई ढेरों पेंटिंग्स लगी हुई है. माधुरी ने बताया कि हुसैन उनके घर की दीवारें पेंट करना चाहते थे.

एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्होंने हुसैन से कहा था कि मेरे घर की दीवारे मत रंगों बल्कि मुझे पेंटिंग्स दे दो, ताकि मैं जहां जाऊं उन्हें अपने साथ लेकर जा सकूं. ऐसे में एक्ट्रेस का घर हुसैन की पेंटिंग्स से भरा है, जो उन्होंने सिर्फ माधुरी के लिए बनाई थीं.

माधुरी के घर में कई म्यूजिकल इन्स्ट्रूमेंट्स हैं. इसमें पियानो और गिटार शामिल है. एक्ट्रेस के पति श्रीराम नेने को संगीत का शौक है. वो अपने बच्चों के साथ पियानो बजाते हैं.

घर में मॉडर्न किचन के साथ-साथ शानदार सी-फेसिंग बेडरूम भी है. इसमें फ्रेंच विंडोज लगी है, जिससे समंदर को देख माधुरी शांति महसूस करती हैं.

इसके अलावा एक कमरे में माधुरी और श्रीराम नेने ने कुछ पुरानी यादों को भी संजोकर रखा हुआ है. यहां उनके पेरेंट्स के साथ-साथ बच्चों संग कई तस्वीरें रखी हैं.

फिल्म 'भूल भुलैया 3' की बात करें तो माधुरी दीक्षित संग इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन नजर आएंगे. 1 नवंबर को डायरेक्टर अनीस बज्मी की ये फिल्म रिलीज हो रही है.