हाई स्कूल ग्रेजुएट हुआ माधुरी दीक्षित का बेटा, एक्ट्रेस हुईं इमोशनल, Photos

28 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

माधुरी दीक्षित और डॉ श्रीराम नेने के छोटे बेटे रायन नेने ने स्कूल पूरा कर लिया है, यानी वह हाई स्कूल ग्रेजुएट हो चुके हैं. 

माधुरी का बेटा हुआ ग्रेजुएट

एक्ट्रेस और डॉक्टर श्रीराम, दोनों ही अपने बेटे के कॉन्वोकेशन सेरेमनी का हिस्सा रहे. 

रायन, अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे में पढ़ाई करते थे. 'क्लास ऑफ 2023' में वह पास हो गए हैं. 

डॉ. श्रीराम ने सोशल मीडिया पर कॉन्वोकेशन सेरेमनी की कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं.

दोनों ही पेरेंट्स के लिए बेटे को हाई स्कूल ग्रेजुएट होता देख, प्राउड मोमेंट रहा. इस दौरान एक्ट्रेस इमोशनल भी हो गई थीं. 

एक फोटो में रायन फॉर्मल आउटफिट में पोज कर रहे हैं. तो दूसरी फोटो में माधुरी और डॉ. नेन अपने दोनों बेटों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.

इस फोटो में रायन और अरिन दोनों साथ दिख रहे हैं. फैन्स रायन के हाई स्कूल ग्रेजुएट होने की उन्हें बधाई दे रहे हैं.

एक फैन ने लिखा- रायन और उनके पेरेंट्स को ढेर सारी बधाई. अरिन भी काफी हैंडसम हो गए हैं.

एक दूसरे फैन ने लिखा- पूरे परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं और बेटे को प्यार.