'मनहूस मानी जाती थीं माधुरी दीक्षित', बोले डायरेक्टर इंद्र कुमार, दी फिल्में तो सुनने पड़े थे ताने

6 JAN 2025

Credit: Instagram

माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में अनगिनत हिट फिल्में दी हैं, लेकिन एक वक्त था जब उनपर मनहूसियत का ठप्पा लग गया था. 

क्यों मनहूस कहलाईं माधुरी?

डायरेक्टर इंद्र कुमार, जो माधुरी के साथ 'दिल', 'बेटा' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, उन्होंने बताया कि वो वक्त कितना मुश्किल था. 

सिद्धार्थ कनन से बातचीत में इंद्र ने बताया कि माधुरी मनहूस लड़की के नाम से जानी जाती थीं. लेकिन उन्हें कहीं न कहीं एक्ट्रेस पर पूरा विश्वास था.

इंद्र बोले- उस वक्त आमिर खान के खाते में एक हिट फिल्म थी, कयामत से कयामत तक और माधुरी जो कई फिल्मों में काम कर चुकी थीं, उन्होंने एक भी हिट नहीं दी थी. 

वो मनहूस कहलाती थीं. जब मैंने उन्हें दिल फिल्म के लिए साइन किया था, तब तक ठीक था. लेकिन जब मैंने उन्हें बेटा फिल्म के लिए साइन किया...

तब सबने मुझसे कहा कि तू पागल हो गया है, इसकी कोई फिल्म नहीं चल रही है. तब एक इंटरव्यू भी आ गया था जहां कहा गया था कि माधुरी मनहूस लड़की है. 

जो भी फिल्म वो करती हैं फ्लॉप होती है. फिर भी मैंने माधुरी के साथ दिल और बेटा बनाई. मुझे उसमें पूरा कॉन्फिडेंस था. मेरा दिल कहता था- इसमें बात है. कुछ है इसमें. 

इंद्र ने आगे बताया कि जब तक कि उनकी फिल्म शुरू होती तब तक किस्मत बदल गई थी, माधुरी की तेजाब और राम लखन सुपरहिट हो गई थी. 

इंद्र बोले जब तक हमने शूटिंग शुरू की उस पर से मनहूसियत का ठप्पा हट गया था और डिस्ट्रीब्यूटर्स का इम्प्रेशन भी बदल गया था. वो सेट पर सुपरस्टार बनकर आई थी.