30 Aug 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस मधुरिमा तुली ने टीवी पर कई हिट शोज किए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं वो खिलाड़ी अक्षय कुमार संग भी स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं.
दोनों ने 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'बेबी' में साथ काम किया था. मधुरिमा ने अक्षय की पत्नी का रोल निभाया था.
दोनों ने साथ में कुछ रोमांटिक सीन्स भी शूट किए थे. पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने अक्षय संग काम का एक्सपीरियंस शेयर किया है.
दोनों के बीच 18 साल का गैप है. मधुरिमा ने बताया पहले वो अक्षय संग काम करने को लेकर नर्वस थीं. क्योंकि बेबी उनकी डेब्यू फिल्म थी.
वो कहती हैं- पहली ही फिल्म में इतने बड़े सुपरस्टार संग रोमांस करना बड़ी बात थी. अच्छी बात ये थी कि मेकर्स और एक्टर सपोर्टिव और हेल्पिंग थे.
मधुरिमा के मुताबिक, मेकर्स और अक्षय के सहयोग की वजह से वो इन सीन्स के दौरान कंफर्टेबल फील कर पाई थीं.
एक्ट्रेस ने बताया खिलाड़ी कुमार समय के पाबंद और अनुशासित हैं. उनके साथ काम करने वाले को भी ये सब फॉलो करना पड़ता है.
शूट के दौरान वो सुबह 4 बजे उठ जाया करती थीं. जबकि शूटिंग सुबह 7 बजे शुरू होती थी.
मधुरिमा ने टीवी शो कस्तूरी, कुमकुम भाग्य, चंद्रकांता, कयामत की रात में काम किया है. वो बिग बॉस 13 का हिस्सा थीं.