30 May 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन की पर्सनैलिटी और चार्म देख फैंस ही नहीं एक्टर्स भी नर्वस हो जाते हैं.
टीवी एक्ट्रेस मधुरिमा तुली के साथ भी ऐसा कुछ हुआ है. 2 साल पहले एक्टर को अपने सामने देख वो फ्रीज हो गई थीं.
अपने फेवरेट हीरो को आंखों के सामने देख मधुरिमा कुछ भी रिएक्ट नहीं कर पाईं. बस खड़े होकर एक्टर को देखती रहीं.
अब 2 साल बाद एक्ट्रेस ने कंफेशन किया है. उन्होंने पब्लिकली ऋतिक से माफी मांगी है. एक्टर के नाम इंस्टा पर पोस्ट लिखा है.
वो लिखती हैं- हे ऋतिक, मेरा एक कबूलनामा है. 2 साल पहले मैं आपसे टकराई थी. मैं पूरी तरह फ्रीज हो गई थी.
उस दिन से आज तक मैं गिल्टी हूं. सोचती हूं आपको लगता होगा मैं कितनी रूड हूं, या क्या पता आप इस बात को भुला चुके होंगे.
लेकिन मुझे ये बात आपको बतानी थी कि मैं फ्रीज हो गई थी. फिल्म 'कहो ना प्यार है' के वक्त से मैं आपकी फैन हूं.
मुझे नहीं पता था मैं कैसे आपको अप्रोच करूं, इसलिए आप तक अपना मैसेज पहुंचाने के लिए मुझे ये प्लेटफॉर्म बेस्ट लगा. उम्मीद है आप मुझे माफ करेंगे.
एक्ट्रेस ने तो माफी मांग ली, लेकिन यूजर्स को मजे लेने का मौका मिल गया. मधुरिमा की पोस्ट का लोगों ने मजाक उड़ाया है.
एक ने लिखा- अच्छा हुआ माफी मांग ली, बेचारा ऋतिक 2 साल से टेंशन में होगा. दूसरे ने लिखा- इन्हें लगता है ऋतिक का जवाब आएगा. यूजर ने कहा- ऋतिक को फर्क भी नहीं पड़ा होगा.
कईयों को लगता है एक्ट्रेस ने माफीनामा वायरल होने के लिए लिखा है. शख्स ने मजे लेते हुए कहा- मधुरिमा के घर फ्राई पैन भेज दो जिससे उन्होंने एक्स विशाल की पिटाई की थी.
मधुरिमा वर्कफ्रंट पर कस्तूरी, कुमकुम भाग्य, चंद्रकांता, बिग बॉस 13 में दिखी हैं. वो कई मूवीज और वेब शो में भी काम कर चुकी हैं.