1 अक्टूबर 2024
फोटो क्रेडिट: रॉयटर्स/गेटी इमेज/इंस्टाग्राम
हॉलीवुड की आइकॉनिक सिंगर्स में से एक मैडोना इन दिनों प्यार में डूबी हुई हैं. मैडोना इन दिनों लंदन में अपने बॉयफ्रेंड और फुटबॉल खिलाड़ी अकीम मोरिस के साथ वक्त बिता रही हैं.
66 साल की मैडोना इन दिनों खुद से 38 साल छोटे फुटबॉलर अकीम मोरिस को डेट कर रही हैं. दोनों लंदन में साथ छुट्टियां मना रहे हैं और अपने वक्त को एन्जॉय कर रहे हैं.
बॉयफ्रेंड संग लंदन में घूमते, फुटबॉल मैच एन्जॉय करते और रोमांटिक होते उन्होंने कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं.
मैडोना का नाम मोरिस से पिछले काफी वक्त से जोड़ा जा रहा है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने रिश्ते पर मोहर लगाई थी. उन्हें तस्वीरों में हाथों में हाथ डाले चलते देखा गया था.
मैडोना और अकीम मोरिस की रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तो वहीं दोनों की उम्र का फासला यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
अकीम मोरिस की बात करें तो वो 28 साल के हैं. उनका जन्म 2 मई 1996 को जमैका में हुआ था. ऑइस्टर बे यूनाइटेड फुटबॉल टीम में अकीम खेलते हैं.
मैडोना एक पॉप आइकॉन हैं. उनके गाने 'पापा डोन्ट प्रीच', 'बॉर्डरलाइन', 'मटेरियल गर्ल' फैंस के फेवरेट रहे हैं. मैडोना अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चा में रहती हैं.