13 JAN 2025
Credit: Instagram
'नागिन 6' फेम एक्टर अरुण सिंह राणा लाइफ के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. एक्टर का पत्नी से सालों बाद तलाक हो गया है.
अरुण ने साल 2018 में शिवानी नाम की लड़की से अरेंज मैरिज की थी. शादी हिमाचल प्रदेश में काफी सादगी से हुई थी. लेकिन शादी में वो खुश नहीं थे, उन्होंने काफी मुश्किल वक्त देखा.
ईटाइम्स संग बातचीत में एक्टर ने अपने तलाक पर बात की. अरुण ने कहा- पिछले महीने दिसंबर 2024 में मेरा तलाक हुआ है.
एक खराब शादी में होने की वजह से मैं बहुत ज्यादा स्ट्रगल कर रहा था. मैं किसी भी दूसरी चीज पर ध्यान नहीं दे पा रहा था.
मैं मेंटल डिप्रेशन में था, लेकिन भगवान की कृपा और परिवार के सपोर्ट से मुश्किल वक्त मैं स्ट्रॉन्ग रह पाया. मैं अब अतुल सुभाष से रिलेट कर पाता हूं. मैं समझ पाता हूं कि वो भी किस तकलीफ से गुजरे होंगे.
मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते हुए, कई बार आप ऐसी सिचुएशन में पहुंच जाते हैं, जब कोई उम्मीद नहीं दिखती. आप अपनी लाइफ को खत्म करने के लिए तैयार हो जाते हैं.
लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि किसी को भी हार नहीं माननी चाहिए, क्योंकि एक काली रात के बाद रोशनी से भरी सुबह जरूर होती है.
जिंदगी ईश्वर का दिया तोहफा है, जिसकी इज्जत करनी चाहिए, जिससे प्यार करना चाहिए और अच्छे काम करने चाहिए.
मैं अभी भी रिकवर कर रहा हूं. मेरा परिवार मेरी मदद कर रहा है. हमेशा मेरे साथ रहने के लिए मैं अपने पेरेंट्स और बहन का शुक्रिया अदा करता हूं.
नए साल में अरुण अब अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं. एक्टर ने कहा कि वो मूव ऑन कर रहे हैं. अपने एक्टिंग करियर पर ध्यान देंगे, क्योंकि शादी के गलत फैसले की वजह से वो अपने पिछले 4 साल बर्बाद कर चुके हैं.
अरुण की बात करें तो वो उन्होंने साल 2013 में 'महाभारत' सीरियल से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वो 'दीया और बाती हम', 'नागिन 6' में भी काम कर चुके हैं.