इतना बदल गए 'महाभारत' के अर्जुन-भीम, 11 साल बाद हुआ रीयूनियन, की मस्ती

14 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

2013 में आए टीवी शो 'महाभारत' को 11 साल हो गए हैं. इसमें शाहीर शेख ने अर्जुन, सौरभ जैन ने कृष्णा और सौरव गुर्जर ने भीम का किरदार निभाया था. 

महाभारत के स्टार्स का रियूनियन

अब 11 साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म के स्टार्स का रीयूनियन हुआ है. सभी ने मिलकर शो की एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया. साथ ही खूब मस्ती भी की.

एक्टर अर्पित रंका, सौरव गुर्जर, शहीर शेख, ठाकुर अनूप सिंह, सिद्धार्थ कुमार तिवारी, विन राणा, लावण्या भारद्वाज और अहम शर्मा संग अन्य की मुलाकात कुछ दिन पहले हुई.

इन सभी सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी की फोटोज शेयर की हैं. शो के सभी एक्टर्स को तस्वीरों में मस्ती करते और गाते देखा जा सकता है.

शो के डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह भी उनके साथ हैं. सभी पूल साइड पर बैठकर 'महाभारत' का थीम सॉन्ग गा रहे हैं. उनकी खुशी देखने लायक है.

फैंस 'महाभारत' के एक्टर्स को साथ देखकर बेहद खुश हो गए हैं. यूजर्स को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है. किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि शो के सितारे दोबारा एक फ्रेम में नजर आएंगे.

इन सभी मोमेंट में एक्टर रोहित भारद्वाज और अर्पित रंका को साथ देखना सबसे खास था. उन्होंने युधिष्ठिर और दुर्योधन के किरदारों को निभाया था. दोनों आज भी वैसे ही दिखते हैं.