'महाभारत' के सेट पर चमत्कार, द्रौपदी के चीर हरण सीन के दौरान लगी थी आग, फिर...

13 NOV

Credit: Instagram

स्टार प्लस का माइथोलॉजिकल शो महाभारत आज भी दर्शकों का फेवरेट है. शो ने हाल ही में अपनी 10वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है.

महाभारत शो के किस्से

इसकी लीड एक्ट्रेस पूजा शर्मा ने एक राउंडटेबल डिस्कशन में बताया कैसे चीर हरण सीन के दौरान ड्रामेटिक सीन हुआ था.

पूजा ने शो में द्रौपदी का रोल प्ले किया था. इसमें उन्होंने उम्दा एक्टिंग कर दर्शकों का दिल जीता था.

पूजा ने बताया कि सेट पर चीरहरण सीक्वेंस के दौरान आग लग गई थी. वो कहती हैं- सभा में एक खास जगह थी, जहां से द्रौपदी का दुपट्टा निकलना था.

शूटिंग के दौरान वहां पर रखे एक ट्रांसफॉर्मर में अचानक दो बार आग लगी. इस ब्लास्ट ने पहले से बने इंटेस माहौल को और उग्र बना दिया था.

पूजा के मुताबिक, असली आग ने चीर हरण सीन में इमोशंस और स्प्रिचुअलिटी एड की. उनका मानना है सेट पर कोई दिव्य शक्ति मौजूद थी.

एक्ट्रेस ने कहा- महाभारत की पूरी शूटिंग के दौरान जो हुआ इससे पहले मैंने ऐसा कुछ कभी नहीं देखा था.

ऐसा लगा जैसे एक अदृश्य दिव्य ऊर्जा ने सेट पर मौजूदगी दर्ज कराई हो. मैंने खास कनेक्शन फील किया. मेरे लिए चीरहरण सीन सबसे मेमोरेबल रहेगा.

शो में सौरभ राज जैन, शहीर शेख, अर्पित रांका, शफक नाज, सौरव गुर्जर ने भी अहम रोल प्ले किया था. इसे सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने डायरेक्ट किया था.