30 Aug 2024
Credit: Instagram
टीवी इंडस्ट्री में एक्टर्स की भरमार है. लेकिन कम ही ऐसे हैं जो हिट शो का हिस्सा हैं और टॉप हीरोज में काउंट होते हैं.
ऐसा ही एक नाम हैं कंवर ढिल्लों. इन दिनों वो सीरियल 'उड़ने की आशा' में नजर आ रहे हैं. पहले दिन से उनका शो धमाल मचा रहा है.
लेटेस्ट टीआरपी रिपोर्ट में कंवर का शो चौथे नंबर पर है. 2.1 रेटिंग्स के साथ ये शो टॉप 5 शोज में शुमार है.
'अनुपमा', 'जनक' और 'गुम है किसी के प्यार में' जैसे रूलिंग शोज को कंवर का शो टक्कर दे रहा है. यूथ के बीच इसे पसंद किया जा रहा है.
इससे पहले आया एक्टर का शो 'पंड्या स्टोर' भी टॉप 5 लिस्ट में बना रहता था. शिव पंड्या के रोल में उन्हें ऑडियंस ने खूब प्यार दिया.
2012 में एक्टिंग करियर शुरू करने वाले कंवर ने 'पिया रंगरेज', 'इंटरनेट वाला लव', 'हम हैं ना', 'दो दिल एक जान' जैसे कई शोज में काम किया.
लेकिन पहचान उन्हें 'पंड्या स्टोर' से मिली. इस शो की सक्सेस के बाद कंवर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो करियर में लगातार ग्रो कर रहे हैं.
अब बात करते हैं पर्सनल लाइफ की, कम जानते हैं कंवर के पिता दीप ढिल्लों हिंदी और पंजाबी सिनेमा के नामी एक्टर हैं.
उन्हें बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में जयद्रथ के रोल से फेम मिला. 'विष्णु पुराण' में नजर आए. 'घायल', मैंने प्यार किया' जैसी फिल्मों में काम किया.
पिता के नक्शेकदम पर कंवर भी सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. देखना होगा करियर में आगे वो और क्या मुकाम हासिल करते हैं.