20 JUNE
Credit: Instagram
महाभारत शो में भीष्म पितामह का किरदार निभा चुके मुकेश खन्ना 65 साल के हो चुके हैं लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की, वो आज भी सिंगल हैं.
उनसे अक्सर पूछा जाता रहा है कि ऐसा क्यों कि वो सिंगल हैं, क्या उनकी जिंदगी में कभी प्यार ने दस्तक नहीं दी. एक्टर ने अब इसका जवाब दिया है.
मुकेश ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- क्या एक भीष्म प्रतिज्ञा किसी की शादी रोक सकती है? लोग सोचते हैं कि मेरे साथ ऐसा हुआ है.
मैं ऐसा नहीं सोचता. मैं मानता हूं कि शादी दो आत्माओं का मिलन है. शायद वो आत्मा मुझे अभी तक नहीं मिली. शायद मिले.
लोग ये भी मानते हैं जितनी अधिक गर्लफ्रेंड्स आपकी उतने ज्यादा आप मर्द! मैं ऐसा नहीं मानता.
लोग ये भी मानते हैं कि पत्नी को पतिव्रता होना चाहिए. मैं ये मानता हूं कि पति को भी पत्नीव्रता होना चाहिए. पर इतना तो तय है मेरी शादी भीष्म प्रतिज्ञा ने नहीं रोकी.
वैसे वजह मुकेश चाहे जो बताएं लेकिन अपने जवाब से इतना तो साफ कर दिया कि जीवनसाथी मिलने की आस उन्हें अब भी है.
मुकेश के इस पोस्ट पर कमेंट कर फैंस उनके फैसले को सही ठहरा रहे हैं, यूजर्स ने लिखा- शादी को लेकर आपके ख्याल खूबसूरत हैं सर.
मुकेश बीआर चोपड़ा की महाभारत शो में भीष्म पितामह के अलावा दूरदर्शन पर आने वाले शक्तिमान शो के लिए जाने जाते हैं.