आदिपुरुष पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर कोई फिल्म देखकर अपनी भड़ास निकाल रहा है. इसी कड़ी में महाभारत शो के भीष्म यानी मुकेश खन्ना भी शामिल हुए.
मुकेश खन्ना का फूटा गुस्सा
मुकेश ने फिल्म देखने के बाद एक वीडियो जारी किया और मेकर्स के साथ-साथ सेंसर बोर्ड पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा- सेंसर बोर्ड हमारा बाप नहीं है.
इस वीडियो में मुकेश आदिपुरुष के मेकर्स पर जमकर भड़के, वहीं उन्होंने सैफ अली खान पर भी ताना कसा और कहा कि उन्हें क्या सोचकर कास्ट किया गया.
मुकेश ने कहा- मॉडर्निटी के नाम पर आस्था और धर्म से खिलवाड़ है ये फिल्म. आपको बनानी ही थी तो कोई सुपरनैचुरल फिल्म बना लेते. राम के नाम पर ऐसी घटिया फिल्म क्यों बनाई.
'चिंदी स्टाइल के डायलॉग, घटिया लुक, मेघनाद तो जैसे किसी कोई WWE का रेसलर, इतने टैटू...सबको कॉमिक कैरेक्टर बना दिया. ओम राउत इससे बेकार काम नहीं कर सकते थे.'
मुकेश ने आगे कहा- रावण एक पंडित था. डरावना हो सकता है, तो वो दिखाइये. यहां तो चंद्रकांता का शिवदत्त बना दिया गया. ऐसी हिम्मत उन्होंने कर कैसे ली है.
'अलाउद्दीन खिलजी बना दिया है. निर्देशक को सैफ अली खान ही मिला था. जुगाड़ से बनाया गया रावण है, जो स्मगलर ज्यादा दिखता है. लंका तो देश कम जादुई तिलिस्म ज्यादा लगी.'
'राम के किरदार को लेकर मुकेश ने कहा- उन्हें अरुण गोविल जी से ही सीख लेना चाहिए था. रामायण के नाम पर मजाक नहीं करना चाहिए था. धर्म की लड़ाई को गली मोहल्ले का झगड़ा दिखा दिया.'
मुकेश बोले- इस फिल्म को देखने जाओ तो दिमाग घर पर रख कर जाना, क्योंकि रामायण सोचकर जाएंगे तो सिर्फ और सिर्फ गुस्सा ही आएगा. खीज होगी. चिंदीगिरी परोसी गई है.